Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • फिर बढ़ सकती हैं मीसा और उनके पति की मुश्किलें, IT ने जारी किया समन

फिर बढ़ सकती हैं मीसा और उनके पति की मुश्किलें, IT ने जारी किया समन

मनी लांड्रिग मामले में मीसा भारती और उनके पति की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं. आयकर विभाग ने एक बार फिर से मीसा और उनके पति के खिलाफ समन जारी किए हैं.

IT Summons, Income tax department, Summons, Misa bharti, husband Shailesh kumar, RJD, Enforcement directorate, Money laundering case, Political news, New delhi
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2017 06:29:46 IST
नई दिल्ली : मनी लांड्रिग मामले में मीसा भारती और उनके पति की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं. आयकर विभाग ने एक बार फिर से मीसा और उनके पति के खिलाफ समन जारी किए हैं. दरअसल विभाग एक बार फिर से दोनों से पूछताछ करना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयकर विभाग दिल्ली की अदालत में यादव परिवार के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करा सकता है.
 
माना जा रहा है कि  राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और शैलेश कुमार के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. बता दें कि आईटी जांच कर रही है कि कैसे मीसा और उनके पति ने दिल्ली और पटना में महंगे संपत्ति खरीदने के लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया.
 
बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को ईडी और सीबीआई के छापों के बाद उनके एक के बाद एक फार्म हाउस जब्त करने की प्रक्रिया ईडी शुरु कर दी थी. साथ ही ईडी ने मीसा भारती का पालम वाला फार्म हाउस भी जब्त कर लिया था. ये फार्म हाउस मीसा और उनके पति के नाम पर है.
 
 
बताया जा रहा है कि ये फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था. चार शैल कंपनियों के जरिए एक करोड बीस लाख रुपया आया था. इसी पैसे से पालम वाला फार्म हाऊस खरीदा गया था.

Tags