Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • HTC ने लॉन्च किया U11 का नया वेरिएंट, जानें इस स्मार्टफोन की खासियत

HTC ने लॉन्च किया U11 का नया वेरिएंट, जानें इस स्मार्टफोन की खासियत

हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन U11 का एक नया वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को एचटीसी ने जून में लॉन्च किया था. आप भी अगर दमदार फीचर्स से लैस किसी स्मार्टफोन को सर्च कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.

htc, HTC U11, HTC U11 Features,HTC U11 pre booking, HTC Mobiles, smartphones, Android, Flagship Smartphones, tech news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2017 08:09:59 IST
नई दिल्ली : हैंडसेट निर्माता कंपनी एचटीसी ने अपने प्लैगशिप स्मार्टफोन U11 का एक नया वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को एचटीसी ने जून में लॉन्च किया था. आप भी अगर दमदार फीचर्स से लैस किसी स्मार्टफोन को सर्च कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होगा.
 
HTC U11 के फीचर्स पर डालें एक नजर 
 
1) इस हैंडसेट में 5.5 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है.
2) इस स्मार्टफोन में  स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ इसमें  6GB रैम दी गई है.
3) अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की स्टोरेज की तो इसमें 128 GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.
 
 
4) इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
5) एंड्रायड में बैटरी की खपत को देखते हुए कंपनी ने कहा कि इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है.
6) ये स्मार्टफोन 7.1 नॉगट सपोर्ट करता है.
 
एचटीसी ने इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और 26 अगस्त से इस फोन की शिपिंग भी शुरू हो जाएगी. प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को एचटीसी एक 20W का कार चार्जर फ्री दे रही है.
 
नोकिया 8 लॉन्च, इस स्मार्टफोन की खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
 
इस फोन की खासियत ये है ये फोन स्कवीज हो जाता है. ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें दो असिस्टेंट हैं, एक  ऐमजॉन का ऐलेक्सा और दूसरा गूगल असिस्टेंट. इस स्मार्टफोन के साइड्स पर 8 सेंसर दिए गए हैं जो दबाने पर अलग-अलग फीचर्स ओपन करते हैं.

नोकिया 8 लॉन्च, इस स्मार्टफोन की खासियत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Tags