Inkhabar

इस महाउपाय से आपकी नौकरी या कारोबार में मिलेगा बंपर फायदा

विवाह का दिन हर लड़की के लिए खूबसूरत सपने के साकार होने का दिन होता है. हर लड़की की चाहत होती है कि अपने शादी वाले दिन वो सबसे सुंदर लगे. आमतौर पर विवाह के अवसर पर दुलहन लाल, पीला या मैरून रंग का लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं

Jai madaan, Family Guru with Jai Madaan, Family guru, family guru tips, Business Benefits, Employment, Luck Shine, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2017 13:46:03 IST
नई दिल्ली: विवाह का दिन हर लड़की के लिए खूबसूरत सपने के साकार होने का दिन होता है. हर लड़की की चाहत होती है कि अपने शादी वाले दिन वो सबसे सुंदर लगे. आमतौर पर विवाह के अवसर पर दुलहन लाल, पीला या मैरून रंग का लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि परंपरागत तौर पर वैवाहिक परिधान के लिए इसी रंग को महत्वपूर्ण माना गया है.
 
आप मानें या ना मानें, लेकिन प्रत्येक राशि के लिए अलग रंग होते हैं. इसलिए अपने वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए अपनी राशि अनुकूल रंग के परिधान का चयन करना चाहिए. आप अपनी राशि के अनुसार अपनी वेडिंग ड्रेस के कलर का चयन करें. 
 
मेष (Aries) वाले शादी के मौके पर गहरे लाल रंग का परिधान पहनें. यह रंग धैर्य और साहस का प्रतीक है, जो कि आपके व्यक्तित्व के अनुकूल है. मेष राशि वाले आक्रामक स्वभाव वाले होते है, गुलाबी और सफेद रंग के कॉम्बिनेशन वाले कपड़े पहनने चाहिए. इस राशि के लोगों को काले रंग से परहेज करना चाहिए.
 
वृषभ (Tauras) वाले अपने विवाह के लिए गुलाबी रंग के परिधान का चयन करें. आप लाल रंग के कपड़े पहनने से परहेज करें. इस अवसर के लिए आप लाल की बजाए गुलाबी या मैरून कलर के परिधान पहन सकती हैं. अन्य दिनों के लिए स्काई ब्लू और धरती से जुड़े हुए रंगों मसलन खाकी, भूरा और वेज का चयन कर सकती हैं.
 
मिथुन (Gemini)आमतौर पर मिथुन राशि वालों को हरा रंग बेहद पसंद होता है, लेकिन परंपरागत तौर पर इस रंग को अपने विवाह की ड्रेस के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आप विवाह के लिए गुलाबी या लाल रंग का चयन करें. इससे आपको हमेशा ताजगी और उत्साह का एहसास होगा.
 
नौकरी या कारोबार में नहीं हो रहा है फायदा
अगर नौकरी या कारोबार में फायदा नहीं हो रहा है तो पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर पानी में चांदी और सोने का कुछ हिस्सा डालकर घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखें. साथ ही आप ऊॅं गंगाधराय नम: मंत्र को 11 बार बोलें. आपको नौकरी और कारोबार में फायदा मिलेगा.
 
क्या कोई मुकदमा या सरकारी काम बरसों से अटका है ?
अगर कोई मुकदमा या फिर सरकारी काम बरसों से अटका हुआ है तो आप दायें हाथ की रिंग फिंगर में 6 रत्ती का रूबी रविवार को पहनें. पीला पूखराज को लाकेट बनाकर गले में पहने. आपको जरुर फायदा होगा.
 
वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है ?
हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं, ऊॅं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. बेडरुम में राधा-कृष्ण की एक-दूसरे को देखते हुए की तस्वीर लगाएं. अगर ऐसा करते हुए राधा-कृष्ण झूले पर हों या फिर गार्डन में ये तस्वीर सबसे अच्छी रहेगी. इस तस्वीर को आप घर के साउथ-वेस्ट में लगाएं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags