Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photos: लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन एक्ट्रेसेज तो बहुत थीं मगर छाईं रहीं तो सिर्फ और सिर्फ दिशा पटानी

Photos: लैक्मे फैशन वीक के पहले दिन एक्ट्रेसेज तो बहुत थीं मगर छाईं रहीं तो सिर्फ और सिर्फ दिशा पटानी

बधुवार को ग्रेंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ लैक्मे फैशन वीक में कई मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. इन सबके बीच पहले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने सबको अपनी ग्लैमर्स लुक्स का दिवाना बना दिया. दिशा पटानी रैंप वॉक के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखीं.

Lakme Fashion Week, Disha Patani, Ritu Kumar, Lakme Fashion Week 2017, Ritu Kumar Design, Disha Patani Photos in   Lakme Fashion Week, Royal Opera House, Lakme Fashion Week grand opening, Entertainment News, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 03:30:35 IST

मुंबई. बधुवार को ग्रेंड ओपनिंग के साथ शुरू हुआ लैक्मे फैशन वीक में कई मॉडल्स ने अपना जलवा बिखेरा. इन सबके बीच पहले ही दिन बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने सबको अपनी ग्लैमर्स लुक्स का दिवाना बना दिया. दिशा पटानी रैंप वॉक के दौरान व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखीं.

Inkhabar

हाल में ही बॉलीवुड में ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिशा पटानी ने लैक्मे फैशन वीक में धमाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटूरने वाली दिशा फैशन वीक में भी अलग ही चमकीं.

 
दिशा ने डिजाइनर रितु कुमार की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थीं. दिशा ने व्हाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस कैरी की थी जिसमें फ्लॉवर के डिजाइन थें. बेहद युनिक और स्वीक दिखने वाली दिशा इस ड्रेस पहनकर फैशन वीक में सबको आकर्षित किया. बता दें लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिवल 20 अगस्त 2017 तक चलेगा. 
 
दिशा पटानी ने फैशन वीक की फोटो ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की. फैशन वीक में जैसे ही रैंप वॉक करने दिशा पटानी आईं तो वहां मौजूद सभी लोगों की निगाहें सिर्फ उन पर ही टिक गईं.

Tags