Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • …तो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति फेसबुक फांउडर मार्क जकरबर्ग होंगे !

…तो अमेरिका के अगले राष्ट्रपति फेसबुक फांउडर मार्क जकरबर्ग होंगे !

नई दिल्ली. क्या अमेरिका के अगले राष्ट्रपति मार्क जकरबर्ग हो सकते हैं? जिस तरह मार्क तैयारी कर रहे हैं, उससे तो यहीं लगता है कि मार्क अगले राष्ट्रपति बनने की तैयारी में जुट गए हैं. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्क जकरबर्ग ने इस चाह की ओर एक कदम बढ़ाते हुए डिप्लोमेट, कंसल्टेंट […]

mark zuckerberg, America president,  America, Facebook, Social Media, Election, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 10:52:53 IST
नई दिल्ली. क्या अमेरिका के अगले राष्ट्रपति मार्क जकरबर्ग हो सकते हैं? जिस तरह मार्क तैयारी कर रहे हैं, उससे तो यहीं लगता है कि मार्क अगले राष्ट्रपति बनने की तैयारी में जुट गए हैं. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मार्क जकरबर्ग ने इस चाह की ओर एक कदम बढ़ाते हुए डिप्लोमेट, कंसल्टेंट और प्रोफेसनल्स की नियुक्ति कर ली है. हालांकि मार्क जकरबर्ग इन बातों को खारिज कर दिया है. 
 
जानकारी के मुताबिक मार्क जकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिशिला चान के लिए जो कंसल्‍टेंट हायर किया है वो पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और हिलेरी क्लिंटन के स्पोर्टिंग पद पर रहें हैं. ये कोई और नहीं बल्कि जोएल बेनेसॉन थे जो बहुत बड़े रणनीतिकार हैं. 
 
बता दें मार्क दुनिया के सबसे अमीर लोगों की गिनती में शुमार हैं. अगर मार्क चुनाव लड़ते भी हैं तो उनके पास खर्च करने के लिए पैसे की कमी नहीं है. कहा जाता है कि हेलेरी क्लिंटन ने 2016 के चुनावों में खूब पैसा खर्च किया था, लेकिन अगर मार्क उतनी रकम खर्च करते हैं तो वो उनकी कुल संपति का 1 प्रतिशत होगा.
 
मार्क जकरबर्ग की हेबिट को देखें तो हर साल मार्क एक लक्ष्य निर्धारित करते हैं. माना जा रहा हैं कि इस बार मार्क का अगला लक्ष्य राष्ट्रपति बनने का है. हम अमेरिकी चुनावों के खर्चों पर नजर डाले तो सेंटर फॉर रेस्‍पॉन्सिव पॉलिटिक्‍स के अनुसार के 2016 के चुनावों में हेलेरी ने 786 मिलियन और ट्रंप ने 398 मिलियन डॉलर खर्च किए हैं
 

Tags