Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • प्रेसिडेंट ट्रंप की हत्या की बात कहने वाली सीनेटर मारिया से मांगा गया इस्तीफा

प्रेसिडेंट ट्रंप की हत्या की बात कहने वाली सीनेटर मारिया से मांगा गया इस्तीफा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की आशा करने वाली सीनेटर मारिया चापेले-नडाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मिसौरी डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर मारिया को फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ गया है. उनके पोस्ट के बाद अब उनकी ही पार्टी के लीडर्स उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं

Maria Chappelle Nadal, Donald Trump, Americas, assassination of trump, Facebook Post, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2017 18:19:20 IST

न्यूयॉर्क : .अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की आशा करने वाली सीनेटर मारिया चापेले-नडाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. मिसौरी डेमोक्रेटिक स्टेट सीनेटर मारिया को फेसबुक पर पोस्ट करना भारी पड़ गया है. उनके पोस्ट के बाद अब उनकी ही पार्टी के लीडर्स उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं

इतना ही नहीं सीक्रेट सर्विस भी अब मारिया की जांच करने में जुट गई है. दरअसल गुरुवार की सुबह मारिया चापेले ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था कि उन्हें आशा है कि ट्रंप की हत्या कर दी जाएगी. हालांकि उन्होंने बाद में अपना फेसबुक पोस्ट डिलीट भी कर दिया था, लेकिन उससे पहले ही उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में खासा वायरल हो चुका था.
 
सीक्रेट सर्विस का कहना है कि ये बात राष्ट्रपति से जुड़ी हुई है, उनके विरोध में है इसलिए कमेंट्स की जांच की जा रही है और यह जांच का विषय है. अपने पोस्ट की वजह से मुश्किलों में घिर चुकीं मारिया के बारे में डेमोक्रेटिक पार्टी के स्टीफन वेबर ने कहा है कि राष्ट्रपति की हत्या की बाद बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी इसलिए मारिया से इस्तीफे की मांग की गई है.
 
हालांकि बाद में मारिया ने यह भी कहा कि उन्होंने वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए निराशा में आकर यह पोस्ट कर दिया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह चार्लोट्सविल में हुई व्हाइट सुपरमेसिस्ट हिंसा को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया से काफी निराश थीं इसलिए उन्होंने फेसबुक में पोस्ट कर दिया.
 
उन्होंने कहा, ‘मैं यह बात मानती हूं कि मैंने फेसबुक में जो भी पोस्ट किया था वह मुझे नहीं करना चाहिए था, मैंने जो कुछ भी पोस्ट किया था मेरा वह मतलब नहीं था. मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था, इसलिए मैंने उसे डिलीट कर दिया. लेकिन मैं इस्तीफा भी नहीं दूंगी,’

Tags