Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का विशाल मोशन पोस्टर जारी

Video: सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का विशाल मोशन पोस्टर जारी

बॉलीवुड के 'धोनी' सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी अगली फिल्म केदारनाथ में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि केदारनाथ मूवी में सुशांत के साथ सैफ अली खानव और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान डेब्यू करने जा रही हैं.

Sushant singh rajput, Sara ali khan, sara daughter of saif ali khan, film kedarnath, kedarnath, kedarnath poster first look, kedarnath poster reveal, kedarnath motion poster, sara ali khan first movie, sara ali khan bollywood debute, bollywood news, bollywood news in hindi, entertainment news
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2017 10:28:05 IST
मुंबई: बॉलीवुड के ‘धोनी’ सुशांत सिंह राजपूत जल्द ही अपनी अगली फिल्म केदारनाथ में नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि केदारनाथ मूवी में सुशांत के साथ सैफ अली खानव और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान डेब्यू करने जा रही हैं. 
 
केदारनाथ में सारा अली सुशांत सिंह के अपोजिट में नजर आएंगी. इस बीच फिल्म का पहला मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के नाम और पोस्टर से अंदाजा लगया जा सकता है कि फिल्म कितना लोगों के दिलों को जरूर छू लेगा.
 
फिल्म केदारनाथ के इस मोशन पोस्टर में भगवान शिवजी का एक त्रिशूल नजर आ रहा है. इसी के साथ बैकग्राउंड से सितार की धुन भी सुनाई दे रही है. 
 

इससे पहले एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान एक साथ नजर आ रहे थे. तस्वीर को देखकर साफ पता चल रहा था कि दोनों आपस में कुछ डिस्कस कर रहे हैं. हालांकि अभी तक फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. 

Tags