Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • बच्ची को पढ़ाई के नाम पर टॉर्चर का वीडियो वारयल, विराट कोहली ने दिया इमोशनल मैसेज

बच्ची को पढ़ाई के नाम पर टॉर्चर का वीडियो वारयल, विराट कोहली ने दिया इमोशनल मैसेज

भारतीय क्रिकटे टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए भावुक भरा मैसेज भी दिया है

Education, india education, virat kohli, kid, video, Viral Video,  Social Media Viral Video, instagram, hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2017 18:20:02 IST
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकटे टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. कोहली ने वीडियो शेयर करते हुए मैसेज भी दिया है. जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ये सच है कि बच्चों के दर्द और गुस्सों को नजरअंदाज किया जा रहा है.
 
बच्चे को सिखाने के लिए इस कदर अहंकार में डूबे हैं कि कुछ नजर नहीं आ रहा है. कोहली ने आगे कहा कि ये बहुत दुखी करने वाली बात है. एक बच्चे को धमकाकर कुछ भी नहीं सिखाया जा सकता. ये दिल दुखाने वाला वीडियो है. 
 
 
दरअसल इस वीडियो में एक बच्ची को डांट कर चमका-धमका कर उसे पढ़ाया जा रहा है. बच्ची पूरे वीडियो में दहशत में दिखाई दे रही है और रो-रो कर कभी वो हाथ जोड़ती दिखाई दे रही है तो कभी प्यार पढ़ाने के लिए बोल रही है.
 
इसके बाद भी बच्ची को जबरन धमका कर पढ़ने के लिए कहा जा रहा है. इस वीडियो में बच्ची कभी-कभी भूल से गिनती को गलत भी पढ़ जाती है. कभी-कभी तो बच्ची भी झल्ला जाती है लेकिन मार का डर उसके चेहरे पर साफ झलक रहा है. 
 
 

The fact that the pain and anger of the child is ignored and ones own ego to make the child learn is so massive that compassion has totally gone out of the window. This is shocking and saddening to another dimension. A child can never learn if intimidated. This is hurtful.

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Tags