Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर प्रभु सख्त, कहा- शाम तक जिम्मेदारी तय करे रेलवे बोर्ड

उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर प्रभु सख्त, कहा- शाम तक जिम्मेदारी तय करे रेलवे बोर्ड

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड को सख्त निर्देश दे दिए हैं. प्रभु ने ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड को आज शाम तक जिम्मेदारी तय करने का आदेश दे दिया है.

Suresh Prabhu, Railway Minister, CBR, utkal express derailment, Muzaffarnagar, Kalinga Utkal Express, Khatauli in Uttar Pradesh, Kalinga Utkal Express derailed in Khatauli, Indian Railway, indian railway news, Uttar Pradesh, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2017 08:08:15 IST
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुए कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड को सख्त निर्देश दे दिए हैं. प्रभु ने ट्रेन हादसे के मामले में रेलवे बोर्ड को आज शाम तक जिम्मेदारी तय करने का आदेश दे दिया है.
 
प्रभु ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल को आदेश दिया है कि वह प्रारंभिक जांच के आधार पर आज शाम तक जवाबदेही तय करें. बता दें कि शनिवार को खतौली स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसमें अभी तक 23 लोगों के मौत की खबर है तो वहीं 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
 
इस मामले में सुरेश प्रभु ने कहा कि स्थिति का अच्छी तरह से जायजा लिया जा रहा है और इस बात का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है कि चूक कहां हुई. प्रभु ने कहा कि किसी भी तरह की चूक सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
 
रेल मंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है और पूरी कोशिश की जा रही है कि जो भी लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके. 
 
 
प्रभु ने ट्वीट कर कहा, ‘मरम्मत के काम को प्राथमिकता दी जा रही है. फिलहाल सात बोगियों को संभाल लिया गया है. स्थिति का जायजा गंभीरता से किया जा रहा है. इस ऑपरेशन में रेलवे बोर्ड की ओर से कोई भी ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक पटरी पर मरम्मत का कार्य चल रहा था जिसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर को नहीं थी और ट्रेन 15 की जगह 105 किलोमीटर की फुल स्पीड से दौड़ रही थी. ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाना संभव नहीं था. हालांकि रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने इस बात से इनकार किया है.
 

Tags