Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में ऑनर किलिंग की कोशिश, झूठी शान के लिए बदमाशों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई

दिल्ली में ऑनर किलिंग की कोशिश, झूठी शान के लिए बदमाशों ने युवक की बेरहमी से की पिटाई

दिल्ली के रोहिणी इलाके में ऑनर किलिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

Honor killing, Rohini,Delhi Crime,Crime News,Delhi Police,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2017 08:40:49 IST
नई दिल्ली : वो कहते हैं ना कि प्यार कभी भी और किसी से भी हो जाता है लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि यही प्यार उस वक्त भारी पड़ जाता है जब लड़का या लड़की के परिवार वाले जब अपने ही बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार देते हैं. जी हां ऑनर किलिंग, हाल ही में दिल्ली के रोहिणी इलाके में ऑनर किलिंग की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
 
रोहिणी सेक्टर 11 में स्थित G3S मॉल के बाहर की सीसीटीवी में एक सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 18 अगस्त की रात करीब पौने 12 बजे किस तरह से 7-8 लोग एक लड़के के ऊपर रॉड,डंडों और धारदार हथियार से हमला कर रहे हैं. लड़के को तब तक पीटा गया जब तक वह ढेर नहीं हो गया. 7-8 लोगों ने मारते समय ये भी नहीं देखा कि बीच में कौन आ रहा है, लड़के के बचाव में जो भी आया उस पर भी हमला किया गया. गिरने के बाद भी उसके साथ मारपीट होती रही और फिर हमलावर उसे मरा समझकर मौका-ए-वारदात से नो-दो ग्यारह हो गए.
 
 
दरसअल रोहिणी में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले आशीष दाहिया ने अपने पड़ोस में रहने वाली लवन्या ने उसके घरवालों के विरोध के बाद भी 1 जुलाई 2016 को कोर्ट में शादी रचा ली थी, आशीष के पिता सुभाष के अनुसार, लड़की के घरवालों ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं अब अरेंज मैरिज करा लो,इसके बाद 12 जुलाई को दोनों की अरेंज मैरिज भी हो गई,लेकिन शादी के बाद भी लड़की के घरवाले आशीष और उसकी पत्नी को परेशान करते रहे.
 
इसी साल जून में लवन्या के घरवाले उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गए और फिर दबाब बनाकर लड़के के घरवालों और लड़की को इस बात के लिए तैयार कर लिया कि वह तलाख ले लें.दोनों ने सोनीपत कोर्ट में डिवोर्स के लिए अर्जी लगाई इस पर कोर्ट का फैसला 8 जनवरी 2018 को आना था लेकिन इस बीच लवन्या- आशीष  से मिलती रही और डिवोर्स न लेने का दबाब बनाती रही उसने अपने मोबाइल से ऐसे कई मैसेज भी किए.

Tags