Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लगातार दो ट्रेन हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने PM से मिलकर की इस्तीफे की पेशकश

लगातार दो ट्रेन हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने PM से मिलकर की इस्तीफे की पेशकश

यूपी में ए्क के बाद एक रेल हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है. रेलमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.

Rail Accident, Kaifiyat Express, Puri Utkal Express train, Indian Railways, Train Accident, Suresh Prabhu, Suresh Prabhu Resign, PM, PM Modi, Narendra Modi
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2017 09:51:45 IST
नई दिल्ली: यूपी में ए्क के बाद एक रेल हादसों के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है. रेलमंत्री ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर हादसे की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है.
 
उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं इन दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटनाओं की वजह से बेहद दुखी हूं. जिन यात्रियों की अनमोल जिंदगी रेल दुर्घटना में चली गई और जो यात्री इस वक्त रेल हादसे की वजह से घायल हैं, उसका मुझे बहुत दुख है.
 
 
गौरतलब है कि कलिंग उत्कल एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस जैसे बड़े ट्रेन हादसों के बाद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अशोक मित्तल ने बुधवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंपा. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मित्तल का इस्तीफा स्वीकार किया गया है या नहीं.
बता दें कि हाल ही में मुज्जफरनगर में हुए कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसे के बाद बुधवार यानी आज उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन औरेया जिले में दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर एक डंपर से टकरा गई.
 
बीती रात करीब 2.40 बजे ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं वहीं 26 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
 
वहीं चार दिन पहले उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई थी तो वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब प्राथमिक जांच के आधार पर 8 अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी.
 
 

Tags