Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ की ये बोल्ड एक्ट्रेस ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती के रोल में

OMG! फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल’ की ये बोल्ड एक्ट्रेस ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में पार्वती के रोल में

मधुर भंडारकर की फिल्म कलेंडर गर्ल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आकांक्षा पुरी को आपने बेहद बोल्ड अंदाज में देखा होगा. लेकिन अब कैलेंडर गर्ल आकांक्षा पुरी छोटे पर्द की ओर रुख करने जा रही है.

Actress Akanksha Puri, Vighnaharta Ganesha Show, bold avatar, Madhur Bhandarkar, Film Calendar Girls, Goddess Parvati, Sony TV, serials,  Sony Entertainment Television, mythological show, vighnaharta ganesha, entertainment News, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 05:16:06 IST
मुंबई. मधुर भंडारकर की फिल्म कलेंडर गर्ल से अपने करियर की शुरूआत करने वाली आकांक्षा पुरी को आपने बेहद बोल्ड अंदाज में देखा होगा. लेकिन अब कैलेंडर गर्ल आकांक्षा पुरी छोटे पर्द की ओर रुख करने जा रही है.
 
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर आने वाला नया शो ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में आकांशा पुरी पार्वती की भूमिका निभाती हुई नजर आंएगी. इस रोल के लिए आकांक्षा काफी उत्साहित हैं. इश शो में आकांक्षा गणेश की मां के रोल निभाएंगी. 
 
Inkhabar
 
 
इदौर से ताल्लुक रखने वाली आकांक्षा का मानना है कि उनकी हिंदी पर अच्छी पकड़ है और वो इस शो में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगी. उन्हें लगता है कि मुझे शो मेकर्स का फोन आया और मैंने इस पॉवरफुल शो में अभिनय करने के लिए हां कर दी.
 
Inkhabar
 
 
बता दें कि सोनी टीवी पर हर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे शो के प्रसारण की शुरूआत हुई है. शो की ख़ास बात यह है कि शो में गणेश की अलग दृष्टिकोण से कहानी कहने की कोशिश की गयी है.
 
Inkhabar
 
शो के सेट, कॉस्ट्यूम, और जैवलरी पर भी खास ध्यान दिया गया है. इस सीरियल को अभिमन्यु सिंह ने Contiloe Picture Pvt Ltd के बैनर तले प्रोड्यूस किया है. शो के लिए मुंबई से 25 किमी. नैगांव में 3.5 एकड़ में सेट लगाया है, जिसपर 2.5-3 करोड़ रुपए का खर्च आया है.

Tags