Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा राम रहीम पर फैसले से एक दिन पहले सुरक्षा और शांति की 15 बड़ी बातें

बाबा राम रहीम पर फैसले से एक दिन पहले सुरक्षा और शांति की 15 बड़ी बातें

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले हरियाणा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंचकुला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फैसले के मद्दनेजर किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सरकार ने एहतियातन कई सारे फैसले लिये हैं.

Gurmeet Ram Rahim, Gurmeet Ram Rahim Singh, Dera Sacha Sauda, verdict on Baba Ram Rahim, Punjab police, haryana police, rape charges, CBI court, Home ministry, Bus Services, Panchkula Dera Chief, Ram Rahim, rape case, high alert, Internet service, Section 144, Haryana, India News,
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2017 16:32:30 IST
चंडीगढ़. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ साध्वी यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आने से पहले हरियाणा में पूरी तरह से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंचकूला को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. फैसले के मद्दनेजर किसी तरह की अनहोनी से निपटने के लिए सरकार ने एहतियातन कई सारे फैसले लिये हैं. 
 
शनिवार को गुरमीत राम रहीम सिंह पर चल रहे रेप केस में फैसला आने वाला है. मगर इससे पहले ही डेरा समर्थकों की भीड़ पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रिपोर्ट्स ऐसे आ रहे हैं कि पंजाब और हरियाणा में स्थिति तनावपूर्ण है. यही वजह है कि कल यानी कि शनिवार का दिन काफी निर्णायक साबित होने वाला है. 
 
तो चलिए हम आपको इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें बताते हैं कि आखिर मामला है क्या और इस मामले में फैसले के मद्देनजर क्या-क्या हुआ है. 
 
 
1. हरियाणा के सभी जिलों में धारा 144 लगा दी गई है.  पंचकूला में रात से ही सेना तैनात हो गई है. कल पंचकूला में सेना फ्लैग मार्च करेगी. पंचकुला और सिरसा के आस-पास में कर्फ्यू लगा दी गई है. हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बी एस सिंधू राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सिरसा में नए एसपी को नियुक्त किया गया है. 
 
2. पंचकुला में गुरमीत राम रहीम के भक्त इकट्ठा हो रहे हैं. पुलिस ने सभी रास्तों को बंद कर दिया है. समर्थकों की भारी संख्या और किसी अनहोनी के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. 
 
3. फैसले के मद्देनजर 25 अगस्त को हरियाणा के सभी शिक्षण संस्थानों यानी कि स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. चंडीगढ़ और पंचकूला में राज्य परिवहन की बसें भी बंद रहेंगी. 
 
4. पंजाब और हरियाणा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. अमेरिकी दूतावास ने पंजाब-हरियाणा में रहने वाले अपने नागरिकों को भी अलर्ट जारी किया है. 
 
 
5. इस मामले पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश दिया कि वह केंद्र की मदद से राम रहीम के समर्थकों को वापस जाने के लिए कहे. कोर्ट ने डेरा को भी आदेश दिया कि वह अपने समर्थकों को वापस जाने के लिए कहे.
 
6. हाईकोर्ट ने कहा कि डीजीपी को सस्‍पेंड कर देंगे सुप्रीम कोर्ट जाना है तो जाएं. डीजीपी हालात पर काबू पाने में नाकाम रहे. 
 
7. राम रहीम ने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है कि फैसले के दिन शनिवार को वो पीठ में दर्द के बावजूद भी कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे हमेशा कानून का सम्मान करते हैं. 
 
8. सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को हेलीकॉप्टर के जरिये सुनवाई के लिए कोर्ट ले जाया जा सकता है. राम रहीम ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 
 
9. रेलवे ने सावधानी बरतते हुए हरियाणा और पंजाब से गुजरने वाली कई ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है. डेरा प्रबंधन ने भी समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है. 
 
10. सरकार ने सेना को तैयार रहने के आदेश दिए है. अगर जरुरत पड़ी तो कर्फ्यू के साथ सेना को भी बुलाया जा सकता है. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर नजर रखी जा रही है. 
 
 
11. पंजाब और हरियाणा में सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां 25 अगस्त को रद्द रहेंगी. पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हेल्प लाइन नंबर 0172-2587905, फैक्स नंबर 0172-2587906 भी जारी किया है. 
 
12. हरियाणा सरकार ने अपने तमाम विधायकों और मंत्रियों तक की फील्ड में ड्यूटी लगा दी है. सभी विधायकों और मंत्रियों को 25 अगस्त को अपने-अपने क्षेत्रों में फील्ड में रहकर डेरा प्रेमियों को समझा-बुझाकर शांत करने की जिम्मेदारी दी गई है. 
 
13. अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां तैनात कर दी गई हैं जबकि 4000 पुलिस के जवान भी इस काम में लगा दिए गए हैं. सिरसा, पंचकुला और अन्य सटे इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा चाक-चौंबद कर दिया है.
 
14. सरकार ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की 3 दिन में होने वाली सभी लिखित परीक्षाएं और इंटरव्यू को रद्द कर दिया है.
 
15. सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा के पूर्व मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में भी बाबा राम रहीम पर आरोप है. हत्या और रेप के इन मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. 
 

Tags