Inkhabar

यमन से 350 भारतीयों को निकाला गया

नई दिल्ली. राजनीतिक संकट से जूझ रहे युद्धग्रस्त यमन के दक्षिणी बंदगार शहर अदन से लगभग 350 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सुमित्रा 220 पुरुषों, 101 महिलाओं और 28 बच्चों को लेकर मंगलवार रात अदन से रवाना हुआ.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 1, 2015 06:29:02 IST

नई दिल्ली. राजनीतिक संकट से जूझ रहे युद्धग्रस्त यमन के दक्षिणी बंदगार शहर अदन से लगभग 350 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सूत्रों के अनुसार, भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस सुमित्रा 220 पुरुषों, 101 महिलाओं और 28 बच्चों को लेकर मंगलवार रात अदन से रवाना हुआ.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार देर रात अदन से रवाना हुआ जहाज पड़ोसी देश जिबूती पहुंचेगा, जहां से नागरिकों को विमान में भारत भेजा जाएगा. एक अधिकारी ने बताया कि जहाज भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारी बमबारी के बीच जोखिम उठाता हुआ यमन पहुंचा था.

यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के अभियान ‘ओप राहत’ के तहत दो लड़ाकू जहाज आईएनएस मुंबई और आईएनएस तरकश यात्री जहाजों कवारत्ती और कोरल्स के साथ सोमवार को ही कोच्चि तट से जिबूती के लिए रवाना हो चुके हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, संकटग्रस्त यमन में इस समय लगभग 4,000 भारतीय फंसे हुए हैं. 

Tags