Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश

साध्वी यौन शोषण केस में पंचकूला कोर्ट से दोषी करार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को जेल भेज दिया गया है. राम रहीम को कोर्ट से एयरलिफ्ट करके रोहतक जेल ले जाया गया. वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है.

Panchkula violence, Punjab and Haryana High Court, Government of Haryana, Gurmeet Ram Rahim property, Gurmeet Ram Rahim property attached, Ram Rahim convicted, Panchkula News, India News Haryana Live
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2017 11:59:55 IST
पंचकूला: साध्वी यौन शोषण केस में पंचकूला कोर्ट से दोषी करार डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को जेल भेज दिया गया है. राम रहीम को कोर्ट से एयरलिफ्ट करके रोहतक जेल ले जाया गया. वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम की सारी संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है. 
 
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि डेरा समर्थकों द्वारा जो भी नुकसान किया रहा है उसकी भरपाई राम रहीम की संपत्ति बेचकर की जाए. कोर्ट ने राम रहीम की संपत्ति की लिस्ट मांगी है और ये भी पूछा है कि उसे नुकसान भी बताया जाए.
 
राम रहीम पर पंजाब-हरियाणा कोर्ट फैसले आने के बाद डेरा समर्थकों ने गुंडागर्दी शुरू कर दी है. समर्थक हिंसा पर उतर आए हैं और इस हिंसा में 18 लोगों की मौत और 300 लोगों के घायल होने की खबर है. डेरा समर्थक जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं. पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. पंजाब में दो रेलवे स्टेशन्स  पर आगजनी की खबर है.
 
 
डेरा समर्थकों के उपद्रव की अभी तक 150 घटनाएं सामने आई हैं. इनमें गाड़ियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़, पुलिस पर हमला और मीडिया पर भी हमला हुआ है. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी डेरा समर्थकों ने हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ. 
 
समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में पांच लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी समर्थकों ने आग लगा दी है. समर्थकों ने पंजाब के बठिंडा के बलुवाड़ा चौक पर भी आग लगा दी है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंचकूला, बठिंडा, फिरोजपुर, मनसा में कर्फ्यू लगाया गया है.
 
 
बता दें कि बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया. 
 
सूत्रों का कहना है कि राम रहीम को अंबाला में रखा जाएगा. पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था.
 
 
राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
 
देश की राजधानी दिल्ली तक हिंसा की आग पहुंच गई है, कई जगह पर तोड़फोड़ की गई है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर भी हिंसा की खबर आ रही है. वहीं गाजियाबाद में आगजनी हुई है. दिल्ली के जाहंगीर पुरी और बाबा जगजीवन राम अस्तपताल के बाहर काफी हंगामा हुआ है.

Tags