Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के बचाव में बोले भाजपा MP साक्षी महाराज- करोड़ों भक्तों की कौन सुनेगा ?

राम रहीम के बचाव में बोले भाजपा MP साक्षी महाराज- करोड़ों भक्तों की कौन सुनेगा ?

साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा गई है. वहीं उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गुरमीत राम रहीम का बचाव किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि कोर्ट शिकायतकर्ता की बातें सुन रहा है तो डेर समर्थकों की बातें क्यों नहीं सुनी जा रही है ?

Sakshi Maharaj, Ram Rahim convicted, BJP, Dera Sacha Sauda chief convicted, Ram Rahim convicted in rape case, Ram Rahim case verdict, Ram Rahim Verdict, ram rahim case, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, CBI court, Panchkula News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2017 15:08:30 IST
नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराने के बाद पंचकुला में भड़की हिंसा गई है. वहीं उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने गुरमीत राम रहीम का बचाव किया है. साक्षी महाराज ने कहा कि कोर्ट शिकायतकर्ता की बातें सुन रहा है तो डेर समर्थकों की बातें क्यों नहीं सुनी जा रही है ? योजनाबद्द तरीके से भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का यह षडयंत्र है. बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि अगर इससे भी बड़ी घटना होती है तो इसके लिए कोर्ट जिम्मेदार होगा. मैं न्यायपालिका का बेहद सम्मान करता हूं लेकिन एक बात जरुर कहना चाहूंगा कि एक ने यौन शोषण की शिकायत की है और करोड़ों लोगो बाबा राम रहीम को सच्चा मान रहे हैं. ऐसे में जब कोर्ट शिकायत कर्ता की सुन रहा है तो करोड़ों लोगों की आवाज भी कोर्ट को सुननी चाहिए.
 
बता दें कि करोड़ों-अरबों के साम्राज्य के मालिक गुरमीत राम रहीम आज अदालत के सामने हाथ जोड़कर खड़े रहे. सूत्रों के मुताबिक फैसला आते ही वो रो पड़े हालांकि जैसे ही ये खबर बाहर आई. उनके समर्थकों ने आपा खो दिया. तीन राज्यों में एक साथ हंगामा शुरू हो गया. बाबा राम रहीम पर सजा का ऐलान 28 अगस्त को होगा और जब तक फैसले की कॉपी ना आए तकनीकी रूप से वो ऊपरी अदालत में अपील नहीं कर सकते. कोर्ट में दोषी ठहराने के फौरन बाद ही सेना की पश्चिमी कमांड ने राम रहीम को हिरासत में ले लिया.
 
पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को साध्वी यौन शोषण केस में दोषी मानते हुए सजा के लिए 28 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है. जज जब फैसला सुना रहे थे तो कोर्ट के अंदर महज सात लोग मौजूद थे और राम रहीम कोर्ट के भीतर हाथ जोड़कर खड़े थे. कोर्ट रूम में मौजूद तमाम लोगों के फोन को बंद करा दिया गया था. राम रहीम पर फैसले के मद्देनजर कानून-व्यस्था को कायम रखने के लिए सेना और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जमीन से लेकर हवा तक हालात पर नजर रखी जा रही है. पंचकूला में घारा 144 लागू है. केंद्रीय गृह मंत्रालय भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं.
 
रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अकेले पंचकुला में 100 से अधिक गाड़ियों में आग लगाई गई हैं. डेरा समर्थकों ने इंडिया न्यूज़ की टीम पर भी हमला किया. इंडिया न्यूज़ के कैमरामेन पर समर्थकों ने हमला किया. इसके अलावा सिरसा में आज तक, टाइम्स नाउ और रिपब्लिक की टीम पर भी हमला हुआ. समर्थक इस वक्त काफी गुस्से में हैं. वह जगह-जगह पर तोड़ फोड़ कर रहे हैं. डेरा समर्थकों को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. पंचकूला में हो रही हिंसा में 28 लोगों की मौत भी हो गई है, वहीं 250 लोग जख्मी हो गए हैं. समर्थको ने पंजाब के मानसा और मलोट रेलवे स्टेशन पर भी आग लगा दी है.  
 
हिंसा की आग दिल्ली-एनसीआर तक पहुंच गई. दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़. DTC की दो बसें जलाई गई है. दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है. शहादरा में भी राम रहीम के भक्त इकट्ठा हुए हैं. साथ ही नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.
 

 

Tags