Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • गणेश चतुर्थी 2017: इन सितारों ने किया बप्पा का वेलकम

गणेश चतुर्थी 2017: इन सितारों ने किया बप्पा का वेलकम

गणेश चतुर्थी की खुशी में पूरे देश में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्सव में शरीक हुए. बप्पा की मूर्ति को घरों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी स्थापित करते हैं. उत्सव को मनाने की तस्वीरें कई सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की.

Ganesh puja, Celebrity, Urvashi Rautela, Vivek Oberoi, ganesh chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017, Vinayaka Chaturthi, Ganesh Chaturthi 2017 date, Ganesha, Ganesh Chaturthi puja vidhi, Ganesh mahotsav, Ganesh chaturthi puja muhurta, Ganesh Pooja, Modaks, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 02:01:20 IST
मुंबई. गणेश चतुर्थी की खुशी में पूरे देश में पंडाल सज चुके हैं. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स भी उत्सव में शरीक हुए. बप्पा की मूर्ति को घरों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी स्थापित करते हैं. उत्सव को मनाने की तस्वीरें कई सुपरस्टार्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की.
 
उत्सव में शामिल हुए अभिनेता अजय देवगन भी अजय लालबाग के बप्पा के दर्शन करने पंहुचे. तस्वीर में दिखा जा सकता है कि अजय बप्पा की अर्चना कर रहे हैं.
 
Inkhabar
 
शुक्रवार से शुरू हुए बप्पा का उत्सव 10 दिनों तक चलता है. इस उत्सव पर खुद सेलेब्स बप्पा की प्रतिमा को अपने घरों में स्थापित करते हैं. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में कर चुके विवेक ओबेराय ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में गणेश जी को स्थापित किया है.
 
Inkhabar
 
कई रियलिटी  शो और फिल्मों में अभिनय कर चुकी, मंदिरा बेदी भी बप्पा की अर्चना करती नजर आईं. मंदिरा बिदी तस्वीर में बप्पा के कान में कुछ कहती दिख रही हैं.
 
Inkhabar
 
काबिल फिल्म में काम कर चुकी उर्वशी रौतेला ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह भगवान गणेश की सवारी मूशक का श्रंगार करती दिख रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- हम सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
 
Inkhabar
 
अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी रिचा चड्ढा ने इस बार पर्यावरण अनुकूल गणेश जी की मूर्ति बनाई है. उन्होंने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान समुद्र का हाल बेहाल होता है. इसीलिए मैंने पर्यावरण अनुकूल गणेश जी की पूजा करने का फैसला किया है.
 
Inkhabar

Tags