Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सृजन घोटाला : 1000 करोड़ के स्कैम में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

सृजन घोटाला : 1000 करोड़ के स्कैम में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

ये घोटाला 2007 से 2013 के बीच हुआ. उस समय डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री थे. इस मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 04:08:41 IST
पटना : बिहार के भागलपुर में करीब 1000 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआई ने सृजन महिला विकास समिति और लेन देन में शामिल बैंक , बैंक ऑफ बड़ोदा के निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ोदा के पूर्व निदेशक और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है.
 
ये घोटाला 2007 से 2013 के बीच हुआ. उस समय डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री थे. इस मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे. 
 
 
शुरूआती जांच में पता चला है कि इस घोटाले में भागलपुर जिले में मौजूद राष्ट्रीय बैंकों के अलावा कई सरकारी अधिकारी भी इस घोटाले में शामिल हैं. इस मामले पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने सीबीआई जांच की मांग की थी.
 
बता दें कि 23 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पी के ठाकुर, प्रिंसिपल सेकेट्री (गृह विभाग) आमिर सुभानी, आईजी और ईओयू जितेंद्र सिंह गंगवार के साथ हाई लेवल मीटिंग के बाद इस मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया.

Tags