Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • रविवार को पटना में RJD की महारैली, पोस्टरों में तेजस्वी बनें अर्जुन तो मीसा बनीं लक्ष्मीबाई

रविवार को पटना में RJD की महारैली, पोस्टरों में तेजस्वी बनें अर्जुन तो मीसा बनीं लक्ष्मीबाई

महागठबंधन टूटन के बाद से अलग-थलग पड़ी लालू यादव की पार्टी आरजेडी बिहार में फिर एक बार राजनीतिक जमीन की तलाश कर रही है. यही वजह है कि रविवार को आरजेडी ने पटना में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया है.

RJD, Lalu Parasad Yadav, Tejasvi Yadav, Tej Pratap Yadav, Maharalley, Poster war
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 12:55:30 IST
पटना: महागठबंधन टूटन के बाद से अलग-थलग पड़ी लालू यादव की पार्टी आरजेडी बिहार में फिर एक बार राजनीतिक जमीन की तलाश कर रही है. यही वजह है कि रविवार को आरजेडी ने पटना में भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया है. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक  इस रैली के जरिए आरजेडी शक्ति परीक्षण करना चाह रही है. इस रैली के लिए पटना की सड़कों को पोस्टरों और बैनरों से पाट दिया गया है. 
 
 
हर बड़े चौहारे पर आरजेडी की रैली के पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों में एक पोस्टर बेहद खास है जिसमें लालू यादव की बेटी मीसा भारती को रानी लक्ष्मी बाई दिखाया गया है जो हाथ में तलवार लिए घोड़े पर सवार है. इसके अलावा तेजप्रताप यादव को भगावन कृष्ण और तेजस्वी को अर्जुन दिखाया गया है. पोस्टर पर भाजपा भगाओ देश बचाओ, आरक्षण बचाओ,बिहार बचाओ,अति पिछड़ा और दलित का नारा दिया गया है.
 
पोस्टर में एक जगह लिखा है कि तेजस्वी तुम आगे बढ़ों, हम तुम्हारे साथ हैं. गौरतलब है कि इससे पहले पोस्टर में तेजस्वी को बाहुबली दिखाया गया था. 
 
 

Tags