Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम ने 400 साधुओं की नसबंदी करा दी थी, पूछने पर कहा- झूठा है आरोप

राम रहीम ने 400 साधुओं की नसबंदी करा दी थी, पूछने पर कहा- झूठा है आरोप

रेप केस में दोषी ठहराए जा चुके और मर्डर केस का सामना कर रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर 400 भक्तों की नसबंदी कराने का भी आरोप है. ये मामला भी कोर्ट में चल रहा है.

Ram Rahim convicted, Dera Sacha Sauda chief convicted, Ram Rahim convicted in rape case, Ram Rahim case verdict, Ram Rahim Verdict, ram rahim case, Gurmeet Ram Rahim, Ranjit Singh Murder Case, Ramchandra Chatrapati Murder Case, Haryana Jail, sterilized, sterilized Sadhu
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 14:28:41 IST

नई दिल्ली: रेप केस में दोषी ठहराए जा चुके और मर्डर केस का सामना कर रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर 400 भक्तों की नसबंदी कराने का भी आरोप है. ये मामला भी कोर्ट में चल रहा है.

फतेहाबाद के टोहाना निवासी हंसराज चौहान ने 17 जुलाई, 2012 को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर डेरा प्रमुख पर 400 साधुओं को नपुंसक बनाने का आरोप लगाया था. कोर्ट के आदेश पर जब डेरा साधुओं से पूछताछ हुई तो कई ने स्वीकार किया कि वो नपुंसक हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो अपनी मर्जी से नपुंसक बने हैं.

साधुओं को नपुंसक बनाने के सवाल पर राम रहीम की सफाई

इंडिया न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ दीपक चौरसिया ने कुछ समय पहले जब डेरा प्रमुख राम रहीम से साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के आरोप पर सवाल पूछा तो राम रहीन ने कहा था, “1948 में जब डेरा बनाया गया था, उस वक्त डेरा अनुयायी बनने की तीन शर्तें रखी गई थीं. पहली शर्त थी शराब ना पीना और मांसाहार ना करना. दूसरी शर्त थी वेश्यावृति ना करना और तीसरी शर्त थी शादी होने तक ब्रम्हचर्य का पालन. इसके अलावा शादी के बाद भी संयम बरतना.” राम रहीम के मुताबिक इन बातों के अलावा उन्होंने किसी से कुछ और करने को नहीं कहा. साधुओं को नपुंसक बनाने के आरोपों को राम रहीम ने झूठा करार दिया था.

पढ़ें- राम रहीम के बुरे दिन तो अभी शुरू हुए हैं, 2 मर्डर केस में भी आने वाला है फैसला

साधुओं को भगवान से मिलाने का लालच देकर बनाया नपुंसक 

राम रहीम के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हंसराज चौहान ने आरोप लगाया है कि डेरा प्रमुख के इशारों पर डेरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम साधुओं को नपुंसक बनाती थी. हंसराज के मुताबिक राम रहीम साधुओं से कहते थे कि इस प्रक्रिया के बाद वो भगवान के करीब हो जाएंगे. याचिका में हंसराज चौहान ने 166 ऐसे साधुओं का नाम भी बताया था जिन्हें नपुंसक बनाया गया था.

पढ़ें- जिस साध्वी रेप केस में राम रहीम जेल गए हैं उस पर ये कहा था डेरा प्रमुख ने

साध्वी रेप केस में राम रहीम के दोषी साबित होने के बाद हंसराज चौहान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. चौहान ने कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए राम रहीम के खिलाफ चल रहे सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डालने की मांग की.

पढ़ें- राम रहीम के लिए जेल में ही लगेगी अदालत, वहीं सुनाई जाएगी सजा

 

Inkhabar

Tags