Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मैंसेजर ऑफ ‘फ्रॉड’: बाबा राम रहीम की 10 फेंकने वाली कहानियां

मैंसेजर ऑफ ‘फ्रॉड’: बाबा राम रहीम की 10 फेंकने वाली कहानियां

रेप का दोषी राम रहीम की कुंडली जैसे-जैसे खुलती जा रही है उनकी जिंदगी का काला सच सामने आ रहा है. संत का ढोंग रचने वाले, खुद को मैंसेजर ऑफ गॉड बताने वाला, दरअसल मैसेंजर ऑफ फ्रॉड हैं. खुद को सर्वशक्तिमान समझने वाला राम रहीम एक नंबर का फेंकू हैं.

Ram Rahim convicted, Dera Sacha Sauda chief convicted, punjab and haryana high court, Gurmeet Ram Rahim property, Gurmeet Ram Rahim property attached, Ram Rahim case verdict, Ram Rahim Verdict, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 18:09:53 IST
नई दिल्ली: रेप का दोषी राम रहीम की कुंडली जैसे-जैसे खुलती जा रही है उनकी जिंदगी का काला सच सामने आ रहा है. संत का ढोंग रचने वाले, खुद को मैंसेजर ऑफ गॉड बताने वाला, दरअसल मैसेंजर ऑफ फ्रॉड हैं. खुद को सर्वशक्तिमान समझने वाला राम रहीम एक नंबर का फेंकू हैं.
‘फेंकू’ बाबा की 7 कहानियां 
  1. करीब एक साल पहले इंडिया न्यूज़ पर ही राम रहीम ने ऐलान कर दिया था कि ऋतिक रौशन और आलिया भट्ट से मुलाकात हुई है. दोनों साथ काम करना चाहते हैं. बाबा ने अपनी कंपनी से कह दिया है कि भई देख लो कोई रोल हो तो बताओ.
  2. गुरमीत राम रहीम ने दावा तो यहां तक कहा है कि इन्होंने 150 कॉन्सर्ट, 1000 से ज्यादा गीत लिखे हैं, यहां बेचारे गीतकार बरसों कलम घिसते हैं तब जाकर 4 गाने सेलेक्ट होते हैं लेकिन यहां तो बाबा ही जज और बाबा ही ज्यूरी. जो मन में आया वो लिखा और सिर्फ लिखा ही नहीं बजा भी दिया.
  3. दावा तो यहां तक कि जब फिल्में बनाई तो कहानी लिखने से लेकर डायरेक्शन तक और एक्टिंग से लेकर स्क्रिप्टिंग तक खुद ही कर डाली. मतलब बाबा की नजरों में वो वन मैन इंडस्ट्री ही था. ना कोई आगे ना कोई पीछे, ना खाता ना बही, जो बाबा कहे वही सही.
  4. बाबा ने ना तो किताब बढ़ी ना ही कलम घिसी, कहा- सोचा कि हेलीकॉप्टर डिजाइन कर दूं तो बना दिया क्योंकि आपको पता हो या ना हो बाबा ऑटोमोबाइल डिजॉयनर भी हैं
  5. बाबा राम रहीम ने हेलीकॉप्टर तो छोड़िए ऐसी बाइक बना दी जो हवा में उड़ती है, ये हम नहीं बाबा कहते हैं.
  6. बाबा का दावा है कि उन्होंने एक-दो करोड़ नहीं 6 करोड़ लोगों की ड्रग की लत उसने छुड़ाई इसीलिए उनके लाखों दुश्मन बन गए हैं
  7. राम रहीम का दावा यहां तक कि उन्होंने ही विराट कोहली तक को क्रिकेटर बनाया 
बाबा राम रहीम की जिंदगी कितनी साफ सुथरी है. उनके पन्ने खुलने शुरू हो चुके लेकिन बाबा अच्छी तरह जानते थे कि जब तक वो खुद को भक्तों से जोड़कर चलता रहेंगे तब तक मुमकिन है कि वो बचते रहें और लाखों लोगों की ताकत की आड़ में ऐसा होता भी रहा.

 
दूसरी तरफ गुमनामी में जीती रहीं साध्वी का केस भी कानून के कमरे में मजबूत होता रहा और 25 अगस्त को वो दिन भी आ गया कि साध्वी के आरोपों पर सीबीआई की विशेष अदालत ने मुहर लगा दी और गुरमीत राम रहीम बलात्कार का दोषी करार दिया.

Tags