Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Election 2019 Fourth Phase Voting Highlights: चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2019 Fourth Phase Voting Highlights: चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग

Lok Sabha Election 2019 Fourth Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार 29 अप्रैल को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर वोटिंग हुई. देशभर में चौथे चरण में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ. चौथे चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, एस एस आहलूवालिया, बाबुल सुप्रियो और सुभाष भामरे के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद और अधीर रंजन चौधरी सहित 961 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. जानिए लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में किस राज्य में कितने प्रतिशत मतदान हुआ.

Lok Sabha Elections 2019 Fourth Phase Seats Voting
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2019 07:09:50 IST

नई दिल्ली.Lok Sabha Election 2019 Fourth Phase Voting Highlights: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण में सोमवार को 9 राज्यों की 72 संसदीय सीटों पर मतदान हुआ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसकी सहयोगी पार्टियों के लिए ये चरण काफी अहम बताया जा रहा है और उसकी वजह ये है कि इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन 72 में से 56 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. वहीं बाकी बची 16 सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली थी और अन्य सीटों में से 6 पर तृणमूल कांग्रेस और 6 बीजेडी जैसी विपक्षी पार्टियों ने अपनी पकड़ बनाई थी.

सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में राजस्थान और उत्तर प्रदेश की 13-13, महाराष्ट्र की 17, मध्य प्रदेश और ओडिशा की 6-6, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5 और झारखंड की 3 सीटों पर सुबह 7 बजे से  शाम 6 बजे तक मतदान शुरू हुआ. साथ ही जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ. अनंतनाग सीट पर तीन चरणों में मतदान कराया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को कुल 62 फीसदी वोट पड़े. इसमें बिहार में 58.92 फीसदी, जम्मू-कश्मीर में 9.79 फीसदी, झारखंड में 63.77 फीसदी, मध्य प्रदेश में 66.52 फीसदी, महाराष्ट्र में 55.88 फीसदी, ओडिशा में 64.05 फीसदी, राजस्थान में 66.44 फीसदी, यूपी में 55.57 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 76.59 फीसदी वोटिंग हुई.

Tags