Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मन की बात: PM मोदी ने डेरा हिंसा पर जताई चिंता, कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

मन की बात: PM मोदी ने डेरा हिंसा पर जताई चिंता, कहा- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं

पीएम नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार रेडियो पर मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हैं.

PM Narendra Modi Mann Ki Baat live, Mann Ki Baat live, Mann Ki Baat, Mann Ki Baat PM Narendra Modi, PM Narendra Modi Ki Mann Ki Baat, Mann Ki Baat live narendra modi, Haryana violence, Dera Sacha Sauda, Dera Violence, Baba Ram Rahim, Panchkula CBI Court, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 05:56:47 IST
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज 35वीं बार रेडियो पर मन की बात कर रहे हैं. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देश के लोगों को संबोधित करते हैं. 
 
मन की बात की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने बाबा राम रहीम को लेकर हुए हरियाणा में हुए हिंसा पर बात की. पीएम मोदी ने हरियाणा में हुए हिंसा पर की खबरों पर चिंता जाहिर की है.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. देश और सरकारी किसी तरह के हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आस्था के नाम पर कानून हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है. अगर कोई ऐसा करता है तो दोषियों को कानून सजा देगा. 
 
बता दें कि 25 अगस्त को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने बाबा राम रहीन को साध्वी रेप केस में दोषी करार देते हुए उन्हें सलाखों के पीछे दे दिया था. वहीं कोर्ट का फैसला आते ही डेरा समर्थकों ने  चारों तरफ हिंसा करनी शुरू कर दी. हिंसा का सबसे भयानक रूप पंचकुला में देखने को मिला. डेरा समर्थकों ने इस दौरान जमकर आगजनी की और कई गाड़ियां फूंकी. इस हिंसा में करीब 36 लोगों के मारे जाने की खबर है. 
 
इतना ही नहीं हरियाणा और पंजाब से बढ़ते हुए ये हिंसा की आग धीरे-धीरे दिल्ली एनसीआर तक जा पहुंची. डेरी समर्थकों ने दिल्ली, नोएडा में भी कई जगह आगजनी की.
 
पीएम मोदी ने कहा कि हर किसी को कानून के सामने झुकना होगा, कानून जवाबदेही तय करेगा और कानून ही दोषियों को सजा भी देगी. ये देश गांधी और बुद्ध का है. इसके अलावा इस दौरान पीएम मोदी ने देश में इनदिनों चल रहे त्योहारों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेशोत्सव की शुभकामनाएं भी दीं.
 
 

Tags