Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • लालू की रैली में बोले शरद यादव, गठबंधन तोड़ने वाले सुन लें, देश में 125 करोड़ लोगों का गठबंधन बनेगा

लालू की रैली में बोले शरद यादव, गठबंधन तोड़ने वाले सुन लें, देश में 125 करोड़ लोगों का गठबंधन बनेगा

गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की 'बीजेपी भगाओ, देश बचाओ' महारैली में जेडीयू के बागी संसद शरद यादव ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता की बात की.

BJP bhagao Desh bachao Rally, ‪Lalu Prasad Yadav‬, ‪Rashtriya Janata Dal‬‬, Patna News, Lalu rally, Nitish Kumar, Sharad Yadav, Narendra Modi, Amit Shah, Akhilesh Yadav, BJP, Congress, Tejashwi Yadav, Tejashwi Yadav in Patna Rally, Mamata Banerjee, RJD, gandhi maidan, RJD rally in patna, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 11:25:06 IST
पटना: गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी और केंद्र सरकार के विरुद्ध आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की ‘बीजेपी भगाओ, देश बचाओ’ महारैली में जेडीयू के बागी संसद शरद यादव ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता की बात की. उन्होंने कहा कि यह महारैली नहीं है यह पूरे देश की ओर से बिहार में रखी गई संग्राम सभा है. बिहार के गरीब लोग अब उठ आए हैं और लोगों ने इंकलाब किया है. शरद ने देश के वर्तमान परिद्श्य पर खूब बोला. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि देश जुमलों से नहीं चलेगा, लोकतंत्र सच्ची बोली से चलता है. लोकसभा चुनाव के समय झूठे वादों से बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाई. विकास के नाम पर केवल लोग ठगे गए. जब-जब चुनाव आते हैं बीजेपी के लोग नए जुमलों के साथ आ जाते हैं. सरकार बनने के बाद केवल अपने पार्टी का भला करते हैं, देश का नहीं.
 
शरद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया था लेकिन उस जनादेश का अपमान हुआ है. जिन्होंने महागठबंधन तोड़ है, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि चाहें राज्य में गठबंधन तोड़ लिया गया हो लेकिन देश के अंदर 125 करोड़ लोगों का गठबंधन बनेगा. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा राजनीतिक माहौल है जिससे मेरी छाया भी बगावत कर गई. नीतीश के बागी नेता ने आगे कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी 440 से ज्यादा लोग पानी में डूब कर मर गए. जब कोसी में जलजला आया था तो मैं उस समय वहां का सांसद था, तब कांग्रेस सरकार ने उस आपदा से निपटने के लिए 1000 करोड़ दिया था. मैं ऐसी कामना करता हूं कि ऐसे भारत का निर्माण हो, जहां इस तरह तो किसी की जान न जाए.
 
 
शरद यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है. एक तरह किसान आत्महत्या कर रहा हो तो दूसरी ओर गाय और धर्म के नाम पर दंगा करवाया जा रहा है. लोगों की भीड़ द्वारा हत्याएं करवाई जा रही है. लेकिन बिहार की जनता ने, यहां के गरीब के तबके लोगों ने, यहां के किसानों ने जो किया उससे केंद्र की सरकार पूरी तरह हिल गई. बता दें कि बिहार में आज लालू प्रसाद की पार्टी की भाजपा भगाओ बिहार बचाओ रैली कर रही है. इस रैली में विपक्ष को एकजुट करने में लालू यादव कामयाब दिखे. इस महारैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के बागी नेता शरद यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लालू परिवार में से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती आदि नेता शामिल हुए. 
 

Tags