Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राम रहीम के गुंडों की गुंडागर्दी, सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया

राम रहीम के गुंडों की गुंडागर्दी, सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया

राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला से लेकर सिरसा तक उसके लंपट भक्तों ने गुंडागर्दी करनी शुरू कर दिया. जहां-तहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. राम रहीम के गुंडों ने सिरसा में सरकारी मिल्क प्लांट को भी निशाना बनाया. गनीमत रही कि किसी की जिंदगी नहीं गई. लेकिन पूरे मिल्क प्लांट को तहस-नहस कर दिया गया.

Section 144 imposed in delhi, Noida, Section 144, Anand Vihar Terminal railway station, Ram Rahim convicted, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Violence in Delhi, Dera Supporters Violence in Delhi, Panchkula News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 13:33:02 IST

नई दिल्ली: राम रहीम को रेप का दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकुला से लेकर सिरसा तक उसके लंपट भक्तों ने गुंडागर्दी करनी शुरू कर दिया. जहां-तहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. सरकारी और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. राम रहीम के गुंडों ने सिरसा में सरकारी मिल्क प्लांट को भी निशाना बनाया. गनीमत रही कि किसी की जिंदगी नहीं गई. लेकिन पूरे मिल्क प्लांट को तहस-नहस कर दिया गया.

साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही उनके समर्थकों ने पंचकूला समेत कई स्थानों पर हंगामा कर दिया है. हिंसा के बाद दिल्ली के सभी 11 जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
 
 
इसके साथ ही नोएडा में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू कर दिया गया है. इधर गाजियाबाद में भी जिलाधिकारी ने कल सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. 
 
जिसके बाद दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.इससे पहले दिल्ली की मंगोलपुरी, जहांगीरपूरी और आनंद विहार इलाके में आगजनी और तोड़फोड़. DTC की दो बसें जलाई गई है.
 
दिल्ली के नंद नगरी और गोकुलपुरी में राम रहीम के समर्थकों द्वारा दो बसों को आग लगाई गई. गाजियाबाद के लोनी में भी एक बस में आगजनी की सूचना है. शहादरा में भी राम रहीम के भक्त इकट्ठा हुए हैं. साथ ही नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी सुरक्षा बढ़ाई गई.बाबू जगजीवन राम अस्पताल के बाहर समर्थकों ने आजगनी की है. आनंद विहार रेलवे स्टेशन के यार्ड पर खड़ी रिवा एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लगाई गई.

Tags