Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शरद यादव ने लांघी लक्ष्मण रेखा, जा सकती है राज्यसभा की सदस्यता: JDU

शरद यादव ने लांघी लक्ष्मण रेखा, जा सकती है राज्यसभा की सदस्यता: JDU

महागठबंधन टूटने के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव ने पटना में बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली के जरिए ताकत दिखाई. इस रैली में जेडीयू के बागी नेता शरद यादव भी पहुंचे. RJD की रैली में शामिल होने पर जेडीयू ने कहा कि शरद यादव ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है.

JDU, Sharad Yadav, Opposition party, BJP Bhagao Desh Bachao rally, Lalu Yadav, KC Tyagi, BJP, Lalu Prasad Yadav, Mamata Banerjee, Akhilesh Yadav, Congress, Ghulam Nabi Azad, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, BSP, Mayawati, Lok Sabha, Rajya Sabha, gandhi maidan, Tejaswi Yadav, Nitish Kumar, Narendra Modi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 15:16:14 IST
पटना: महागठबंधन टूटने के बाद RJD सुप्रीमो लालू यादव ने पटना में बीजेपी भगाओ देश बचाओ रैली के जरिए ताकत दिखाई. इस रैली में जेडीयू के बागी नेता शरद यादव भी पहुंचे. RJD की रैली में शामिल होने पर जेडीयू ने कहा कि शरद यादव ने लक्ष्मण रेखा लांघ दी है. उनका पार्टी से निकलना तय है और अब उनकी राज्यसभा की सदस्यता भी खतरे में है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि अली अनवर और शरद यादव के मामले स्वेच्छा से दल त्याग का मामला बनता है. दोनों ने आरजडे की रैली में मंच साझा किया. मैंने पार्टी की ओर से दो दिन पहले ही शरद यादव को आरजेडी की रैली में शामिल न होने के लिए पत्र लिखा था.
 
त्यागी ने कहा कि लालू की रैली परिवार और भ्रष्टाचार के संबंध में हैं. इस पर शरद यादव ने कहा कि वह किसी और की नहीं महागठबंधन की रैली में शामिल होने जा रहे हैं. शरद यादव पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के दोषी हैं. बता दें कि पटना में इसी महीने जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. उस वक्त वह पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. 
 
 
बागी संसद शरद यादव ने जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता की बात की. उन्होंने कहा कि यह महारैली नहीं है यह पूरे देश की ओर से बिहार में रखी गई संग्राम सभा है. बिहार के गरीब लोग अब उठ आए हैं और लोगों ने इंकलाब किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शरद यादव ने कहा कि देश जुमलों से नहीं चलेगा, लोकतंत्र सच्ची बोली से चलता है. लोकसभा चुनाव के समय झूठे वादों से बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनाई. बता दें कि बिहार में आज लालू प्रसाद की पार्टी की भाजपा भगाओ बिहार बचाओ रैली कर रही है. इस रैली में विपक्ष को एकजुट करने में लालू यादव कामयाब दिखे. इस महारैली में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जदयू के बागी नेता शरद यादव, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लालू परिवार में से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती आदि नेता शामिल हुए. 
 
ये भी पढ़ें: 
 
 

Tags