Inkhabar

IBPS RRB VI prelims admit card: परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आम भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाइनलोड कर सकते हैं.   इन भर्तियों से संबंधित सारी जानकारियां-   […]

Gramin bank vacancy, IBPS, IBPS RRB 2017, IBPS rrb notification, IBPS rrb 2017, IBPS rrb clerk, www.ibps.in, IBPS RRB 2017, ibps rrb admit card, ibps rrb admit card 2017, IBPS RRB VI prelims admit card, Gramin bank vacancy, Bank job, Sarkari naukri, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 04:04:55 IST
नई दिल्ली : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आम भर्ती प्रक्रिया (सीआरपी) और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. इन परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाइनलोड कर सकते हैं.
 
इन भर्तियों से संबंधित सारी जानकारियां-
 
उम्र सीमा
1- ऑफिसर स्केल 3 (सीनियर मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल है.
2- ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 32 साल है.
3- ऑफिसर स्केल 1 (मैनेजर) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 30 साल है.
4- ऑफिस अस्सिटेंट (मल्टीपर्पज) : इस पद के लिए आयुसीमा न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 28 साल है.
 
 
आयु सीमा से छूट
इच्छुक उम्मीदवार को उसकी कैटेगरी और भारत सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
 
आवेदन शुल्क
उपरोक्त सभी पदों के लिए एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए फीस 100 रुपए निर्धारित है. अन्य सभी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है.
 
IBPS के बारे में
आईबीपीएस एक स्वायत्त निकाय है जो संगठनों को भर्ती, चयन, नियुक्ति, डिजाइन, और उपयुक्त माप उपकरणों/परीक्षणों के विकास जैसे क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए बनाई गई है. आईबीपीएस सभी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों, एसबीआई, एसबीआई के एसोसिएट बैंक, आरबीआई, नाबार्ड, सिडबी, कुछ निगमों, बैंकों, एलआईसी और बीमा कंपनियां को अपनी सेवाएं प्रदान करती हैं जो आईबीपीएस समाज के नियमित सदस्य हैं.

Tags