Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 20 सालों तक सुबह 4 बजे उठेगा, जूठे बर्तन धोएगा और कंबल पर सोएगा राम रहीम

20 सालों तक सुबह 4 बजे उठेगा, जूठे बर्तन धोएगा और कंबल पर सोएगा राम रहीम

दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कल 20 साल की सजा सुना दी गई है. अब साल 2037 तक राम रहीम को जेल में ही रहना होगा.

20-year sentence, Ram Rahim sentenced to 20 years, CBI court, CBI court pronounces sentence, Ram Rahim Rape Case, Dera Sacha Sauda, Gurmeet Ram Rahim, Rohtak, Rohtak Prison, Rohtak Sunaria jail in Haryana, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 06:14:37 IST
रोहतक : दो साध्वियों के यौन शोषण के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को कल 20 साल की सजा सुना दी गई है. अब साल 2037 तक राम रहीम को जेल में ही रहना होगा. रोहतक की सुनारिया जेल में लगी सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने राम रहीम के खिलाफ फैसला सुनाते हुए कड़े शब्दों में यह भी कह दिया है कि उसे किसी भी तरह का वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा, मतलब साफ है कि डेरा प्रमुख को अब 20 सालों तक बाकी कैदियों की तरह ही जीवन काटना होगा.  राम रहीम को बाकी कैदियों की तरह ही जेल की दिनचर्या फॉलो करनी होगी, बाकी कैदियों की तरह ही जेल में काम करना पड़ेगा और लाइन में लगकर खाना लेना होगा, इतना ही नहीं अपने जूठे बर्तन भी धोने होंगे.
 
सुबह 4 बजे उठने से लेकर कंबल में सोने तक, कुछ इस तरह होगी राम रहीम की दिनचर्या-
 
रोज सुबह साढे 4 बजे जगना होगा
सुबह 5 हाजिरी के लिए लाइन में लगना होगा
साढे 5 बजे चाय मिलेगी, ग्राउंड में एक्सरसाइज कराई जाएगी
साढे 6 बजे प्रार्थना में बुरे कामों दूर रहने की शपथ दिलाई जाएगी
साढे 7 बजे नाश्ते के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ेगा
साढे 8 बजे कोर्ट द्वारा निर्धारित काम कराया जाएगा
साढे 10 बजे लाइन में लगकर फिर से हाजिरी देनी होगी
सुबह 11 बजे फिर से काम में लग जाना होगा
दोपहर 12 बजे कैदियों के साथ बैरक में लाया जाएगा
साढे 12 बजे नहाने के लिए लाइन में लगना होगा
डेढ बजे कैदियों के साथ खाना लेकर खाना होगा
दोपहर दो बजे जूठे बर्तन धोकर रखने होंगे
साढे 3 बजे चाय के लिए लाइन में लगना होगा
शाम 4 बजे जेल में साफ सफाई का काम कराया जायेगा
रात में खाने के लिए फिर से लाइन में लगना पड़ेगा
बैरक में जमीन पर कंबल बिछाकर सोना होगा
पीने के पानी के लिए जेल से मटका मिलेगा
 
बता दें कि साध्वी रेप केस में गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सज़ा सुनाई गई है. दो रेप मामलों में राम रहीम को 10-10 साल की सज़ा सुनाई गई है. जज ने ये भी आदेश दिया है कि एक सज़ा खत्म होने के बाद दूसरी सज़ा शुरू होगी. इसके अलावा राम रहीम पर 15-15 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है जिसमें से कोर्ट के आदेश के अनुसार दोनों पीड़िता को 14-14 लाख रुपए दिए जाएंगे.  राम रहीम पर हत्या के भी दो मामले चल रहे हैं. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड भी राम रहीम के गले की फांस बना हुआ है. इसमें भी राम रहीम को कड़ी सज़ा मिल सकती है. 24 सितंबर 2002 को इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश हुए.
 

Tags