Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • बंदर और मुर्गी की ये अलग दोस्ती देख आपको भी अपने बेस्टफ्रेंड की याद आएगी

बंदर और मुर्गी की ये अलग दोस्ती देख आपको भी अपने बेस्टफ्रेंड की याद आएगी

आपने बहुत से दोस्तों की कहानी सुनी होगी. और आपने भी कई दोस्तों की मिसाल किसी न किसी को दी होगी. लेकिन आज हम आपको ऐसी दोस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हां हम आपको दो लोगों की नहीं बल्कि दो जानवर दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं.

Video, Monkey, Best Friend in Israel zoo, zoo, India News, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2017 04:44:58 IST
नई दिल्ली. आपने बहुत से दोस्तों की कहानी सुनी होगी. और आपने भी कई दोस्तों की मिसाल किसी न किसी को दी होगी. लेकिन आज हम आपको ऐसी दोस्ती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर भी सोच में पड़ जाएंगे. जी हां हम आपको दो लोगों की नहीं बल्कि दो जानवर दोस्तों की कहानी बताने जा रहे हैं.
 
दरअसल इजराइल के बड़े शहर तेल अविव में बने जू में ऐसे ही दो पक्के दोस्त रहते हैं. इस पार्क एक बंदर और मुर्गी के बीच में कुछ खास रिश्ता है. ये दोनों एक साथ पूरे जू में घूमा करते हैं.
 
 
यहां एक मकाउ बंदर मुर्गी के एक बच्चे को खुद के बच्चे की तरह पाल पोस रहा है. सुनने में यह भले ही अटपटा लगता है लेकिन सच यही है. इजराइल में ये वाक्या अक्सर हर कोई देखने आता है. ये बंदर मुर्गी के बच्चे को अपनी गोदी में सुलाता है. इतना ही नहीं मुर्गी के बच्चे का भी बंदर से लगाव है. ये दोनों मिलकर खूब मस्ती करते हैं. बंदर और मुर्गी के बच्चा साथ में खाते पीते हैं. इन दोनों की दोस्ती काबिले तारीफ है.

Tags