Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • एयरटेल ने एक बार फिर पोस्टपेड ग्राहक को दिया 100 बोल्ट का जोरदार झटका, भेजा 14,06,249 का बिल

एयरटेल ने एक बार फिर पोस्टपेड ग्राहक को दिया 100 बोल्ट का जोरदार झटका, भेजा 14,06,249 का बिल

टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का एक नया कारनामा सामने आया है, कंपनी ने अपने एक पोस्टपेड ग्राहक को उस वक्त एक जोरदार झटका दिया जब 1000 रुपए से भी कम प्लान के लिए उसे लाखों रुपए का बिल भेजा गया.

mobile bill, airtel false bill, Bharti Airtel, 14,06,249 airtel bill, Postpaid user,Airtel plan,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 04:26:23 IST
नई दिल्ली : टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का एक नया कारनामा सामने आया है, कंपनी ने अपने एक पोस्टपेड ग्राहक को उस वक्त एक जोरदार झटका दिया जब 1000 रुपए से भी कम प्लान के लिए उसे लाखों रुपए का बिल भेज दिया है. 
 
इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस शख्स को कंपनी ने 14,06,249.80 का बिल थमा दिया है, मिली जानकारी के मुताबिक ये शख्स 549 रुपए वाला प्लान इस्तेमाल करता है, लेकिन एयरटेल ने इसे लाखों रुपए का बिल भेज दिया. ऐसा पहली बार नहीं है जब टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने किसी शख्स को लाखों रुपए का बिल थमाया हो.
 
Inkhabar
 
 
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में रहने वाले एक शख्स को एयरटेल ने 1,86,553 रुपए का बिल भेजा था, बिल भेजने के साथ ही उसे तुरंत ही बिल का भुगतान करने के लिए भी कहा गया था.एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इस शख्स को 8 जून से 7 जुलाई के बीच आया है.
 
लाखों का बिल देखने के बाद नीतिन ने कंपनी से इस बात की शिकायत की तो एयरटेल ने बताया कि ये तकनीकी खराबी के कारण हुआ और अब प्रोब्लम को ठीक कर लिया गया है, वहीं नितिन ने भी फिर इस समस्या के दूर होने की पुष्टि की थी.

Tags