Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 2 सितंबर को मोदी कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, इन 12 मंत्रियों पर लटकी तलवार !

2 सितंबर को मोदी कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, इन 12 मंत्रियों पर लटकी तलवार !

मोदी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. खबर है कि 2 सितंबर को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कई केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई.

Narendra Modi, PM Modi, Modi government, AIADMK, Cabinet reshuffle, Cabinet reshuffle on Sunday, Union Cabinet reshuffle, Modi Cabinet reshuffle, Arun Jaitley, Shiv Sena, Modi Cabinet, BJP, Nitish Kumar, JDU, RJD, Amit Shah, NDA government, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2017 13:36:36 IST
नई दिल्ली: मोदी कैबिनेट के विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं. खबर है कि 2 सितंबर को कैबिनेट विस्तार हो सकता है. गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से कई केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात की. जिसके बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो गई. अमित शाह के घर एक हाईलेवल मीटिंग हुई. जिसमें जेटली के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता शामिल हुए. कैबिनेट विस्तार को लेकर 14 अगस्त को अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी संगठन से राम माधव और भूपेंद्र यादव को मंत्री बनाये जाने की चर्चा है. मंत्रिमंडल विस्तार, संगठन फेरबदल और 7 राज्यो के राज्यपालों की सूची भी तैयार होगी. इनमें लालजी टंडन, विजय कुमार मल्होत्रा, कैलाश जोशी, सीपी ठाकुर, आनंदी बेन पटेल सहित 7 नेताओ को राज्यपाल बनाये जाने की संभावना है.
 
कैबिनेट में फेरबदल एक या दो सितंबर को हो सकता है. रामनाथ कोविंद तब तक विदेश दौरे से लौट आएंगे और तीन से पांच सितंबर तक नरेंद्र मोदी ब्रिक्स के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन में रहेंगे. इसलिए कैबिनेटा का विस्तार भी दो सितंबर तक हो जाएगा. मिली रिपोर्ट के मुताबिक AIADMK, नीतीश कुमार की जेडीयू और शिवसेना से भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं. मोदी मंत्रिमंडल में AIADMK के 2 केबिनेट और 2 राज्यमंत्री  बन सकते हैं. इनमें थंबीदुरई, मैत्रेयी, वेणुगोपाल के मंत्री बनने की संभावना हैं. वहीं जेडीयू के दो सांसद मंत्री बन सकते हैं और शिवसेना से आनंदराव अडसुल भी मंत्री बन सकते हैं. अभी तक शिवसेना से मात्र अनंत गीते मंत्री हैं.
 
सूत्र बता रहे हैं कि जिन मंत्रियों काम-काज ठीक नहीं रहा है उनकी छुट्टी हो सकती है और ऐसे मंत्रियों की संख्या 12 के आसपास मानी जा रही है. खबर ये है कि सरकार ने सभी मंत्रालयों की एक इंटरनल रिपोर्ट तैयार करवाई है और इस रिपोर्ट में अलग-अलग मंत्रालयों और मंत्रियों के काम-काज का ब्योरा है. मनोहर पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने, वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनने और अनिल दवे के निधन के बाद नगर विकास, सूचना प्रसारण, पर्यावरण और रक्षा जैसे 4 अहम मंत्रालय अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे हैं. इसके अलावा ठीक काम ना करने वाले कुछ मंत्रालयों में फेरबदल को मिला दें, तो ठीक-ठाक संख्या में बदलाव होना है.

Tags