Inkhabar

GATE 2018 : आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, अंतिम तारीख 5 अक्टूबर

गेट 2018 की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 1 सितंबर को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

GATE, GATE 2018, GATE 2018 online applications, www.gate.iitg.ac.in, GATE 2018 exam date, GATE 2018 registration, GATE 2018 exam notification, GATE 2018 eligibility, GATE 2018 application form, IIT Guwahati, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 04:54:47 IST
नई दिल्ली : ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( GATE 2018 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. जबकि अप्लाई करने की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है. गेट 2018 परीक्षा का आयोजन फरवरी 2018 में किया जाएगा. जबकि गेट 2018 का आयोजन आईआईटी गुवाहाटी (आईआईटीजी) करेगा. 
 
GATE 2018 इंजीनियरिंग में उच्चतर अध्ययन करने के लिए पूर्व-अपेक्षित परीक्षा में से एक है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट को गेट के नाम से भी जाना जाता है. गेट 2018 की अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 1 सितंबर को बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. 
 
 
गेट 2018 ने गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (जीओएपीएस) नामक ऑनलाइन आवेदन प्रणाली का अच्छी तरह से परीक्षण किया है. उम्मीदवार  बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitg.ac.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
 
GATE 2018 2018 का आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान और आईआईटीज मिलकर कर रहे हैं. 
 

Tags