Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • साल के आखिरी तक भारत में लॉन्च हो जाएगी रेनो कैप्चर

साल के आखिरी तक भारत में लॉन्च हो जाएगी रेनो कैप्चर

रेनो कैप्चर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर कंपनी ने विराम लगा दिया है, रेनो ने घोषणा की है कि वह कैप्चर एसयूवी को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी.

renault captur, renault captur in india, launch date of renault captur in india, launch date, India, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 08:57:39 IST

नई दिल्ली : रेनो कैप्चर की भारत में लॉन्चिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर कंपनी ने विराम लगा दिया है, रेनो ने घोषणा की है कि वह कैप्चर एसयूवी को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी.

Renault Captur

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कैप्चर कंपनी की प्रीमियम और लोकप्रिय एसयूवी है, इसकी दुनियाभर में अब तक करीब दस लाख यूनिट बेची जा चुकी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय बाजार में भी इस एसयूवी को बिक्री के अच्छे आंकड़े मिलेंगे.

Renault Captur

भारतीय बाजार की बात करें तो यहां कुछ महीनों पहले कैप्चर एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. कंपनी का कहना है कि भारत आने वाली कैप्चर एसयूवी को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. यहां इसे रेनो कारों की रेंज में डस्टर के ऊपर पोजिशन किया जाएगा.

रेनो कैप्चर में समाई हैं ये बेहतरीन खूबियां…

 

Renault Captur

कैप्चर एसयूवी में पैसेंजर सुरक्षा का काफी ध्यान रखा गया है. हाल ही में इसके यूरोपियन मॉडल को लैटिन एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में पैसेंजर सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली थी. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में चार एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, संभावना है कि भारत आने वाली रेनो कैप्चर भी इतनी ही सुरक्षित होगी. भारत आने वाली कैप्चर एसयूवी में रेनो डस्टर वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है.

(सोर्स- कार देखो)

Tags