Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ट्विटर ने भी किया रेपिस्ट बाबा का खेल खत्म, राम रहीम के चार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

ट्विटर ने भी किया रेपिस्ट बाबा का खेल खत्म, राम रहीम के चार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. सजा के बाद शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा सहित उनके चार ट्विटर अकाउंट को इंडिया जब्त कर लिया गया है.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Twitter account, Twitter account suspended, facebook, Honeypreet Insan, Ram rahim daughter Honeypreet Insan, Ram Rahim Singh convicted, Dera Sacha Sauda, Ram Rahim Singh, Panchkula, Rohtak, Dera Chief, Gurmeet Ram Rahim conviction, Gurmeet Ram Rahim escape, gurmeet ram rahim rape case, Gurmeet Ram Rahim sentencing, Gurmeet Ram Rahim verdict, Haryana, MSG, Punjab, Ram Rahim, rape case, Sirsa, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2017 14:54:44 IST
नई दिल्ली. साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है. सजा के बाद शुक्रवार को गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा सहित उनके चार ट्विटर अकाउंट को इंडिया में जब्त कर लिया गया है. 
 
ट्विटर ने जिन अकाउंट को सस्पेंड किया है वो @Gurmeetramrahim और @derasachasauda है. ठीक इसी तरह ट्विटर ने @OfficialMSG_2 और @RamRahimInsan अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि ये सभी अकाउंट वेरिफाइड थे. 
 
ट्विटर पर गुरमीत राम रहीम के काफी फॉलोअर्स थे. गुरमीत ट्विटर पर काफी ऐक्टिव भी रहता था. अब उसके यूजरनेम पर क्लिक करने से Account Witheld का मैसेज दिख रहा है. इस अकाउंट विदहेल्ड वाली नोटिफिकेशन को राम रहीम की बेटी हनीप्रीत ने रीट्विट किया है.
 
 
सूत्रों की मानें तो राम रहीम और डेरा सच्चा सौदा से संबंधित 22 फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक करने के लिए हरियाणा पुलिस ने फेसबुक से संपर्क साधा है. हालांकि, अभी तक फेसबुक पर राम रहीम, डेरा सच्चा सौदा और हनीप्रीत से जुड़े सभी अकाउंट एक्टिव हैं. फेसबुक के ये सारे अकाउंट वेरिफाइड हैं. 
 
गुरमीत राम रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 23 अगस्त को आखिरी पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था- हमने सदा कानून का सम्मान किया है. हालांकि हमारी back में दर्द है, फिर भी कानून की पालना करते हुए हम कोर्ट जरूर जाएंगे. हमें भगवान पर दृढ़ यकीन है. सभी शां‍ति बनाए रखे.’
 
Inkhabar
 
28 अगस्त को राम रहीम के ट्विटर पर 30.74 लाख फॉलोअर्स थे, जबकि पांच दिन बाद उनके निलंबित ट्विटर पेज पर 30.6 लाख फॉलोअर्स बचे दिखे. हालांकि, राम रहीम का ट्विटर हैंडल किसी को भी फॉलो नहीं करता.
 
बता दें कि राम रहीम 2014 में ट्विटर को ज्वाइन किया था और उस वक्त से लेकर 24 अगस्त तक उसने 2899 ट्वीट किया. वहीं, फेसबुक पर @SaintDrMSG7 पेज को 7.68 लाख लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं इस पेज को 7.58 लाख लोग लाइक भी कर चुके हैं. 24 अगस्त के बाद से इस पेज को अपडेट नहीं किया गया है. 
 
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों के रेप के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे हैं. 25 अगस्त को उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद पंचकुला और सिरसा में भड़की हिंसा में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घायल हो गये थे. इस हिंसा में प्राइवेट और सरकार संपत्ति का काफी नुकसान हुआ था. 
 
 
28 अगस्त के दिन राम रहीम को रोहतक जेल में कोर्ट लगाकर 20 साल की सजा सुनाई गई और 30 लाख का जुर्माना भी रखा गया. बता दें कि राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत पर 25 अगस्त को राम रहीम को भगाने की साजिश रचने का भी आरोप है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आशंका है कि वो नेपाल फरार हो गई है. 

Tags