Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिमरन Song: कंगना रनौत आखिर क्यों कह रही हैं ‘सिंगल रहने दे पापा…’

सिमरन Song: कंगना रनौत आखिर क्यों कह रही हैं ‘सिंगल रहने दे पापा…’

कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' जल्द ही धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अब फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है Single Rehne De

kangana ranaut, single rehne de, simran new song, Single Rehne De Video Song, Single Rehne De Song, single rehne de simran, kangana ranaut new song, kangana ranaut simran, simran songs, simran music album, simran director, simran release date, kangana ranaut movie
inkhbar News
  • Last Updated: September 2, 2017 09:31:55 IST
मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ जल्द ही धमाल मचाने आ रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. अब फिल्म का एक और नया गाना रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल है Single Rehne De. अगर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ कहीं बाहर जाने का प्लान कर रहें तो इस इस गानें को प्ले करना न भूले. जी हां फिल्म का यह गाना काफी मजेदार है. फिल्म सिमरन का यह गाना पूरी तरह से कंगना रनौत पर फिल्माया गया है. इस गाने को देखकर पता चलता है कि कंगना शादी नहीं करना चाहती हैं. जिसके लिए वो अपने पापा से कह रही है कि ये बेकार के शादी प्रपोजल लाना बंद करें वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि कंगना की दादी बहुत बूढ़ी हो चुकी हैं और कभी भी मर सकती हैं. 
 
जिस पर कंगना अपने पापा से कहती हैं कि उन्हें सिंगल रहने दें. गाने में कंगना खुद को गुजराती ठाठ में इंटरड्यूस करती दिख रही हैं. फिल्म का गाना अलग से किसी स्टूडियों में कलरफूल बैकग्राउंड के साथ शूट किया गया है. कंगना रनौत की मूवी सिमरन का ये गाना सिंगल रहने दे उन सभी लड़कियों के उस सवाल का जवाब है जो इस सवाल से परेशान हैं कि बेटा शादी कब कर रही हो… वही सिमरन के इस गाने सिंगल रहने दे को शलमली खोलगड़े और दिव्या कुमार ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने के लिरिक्स वायु ने दिए हैं तो इसे कंपोज सचिल-जिगर ने किया है. फिल्म में कंगना रनौत एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जिसे चोरी करने और जुए की बुरी आदत होती है. कंगना रनौत की यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.

Tags