Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Photo: राज ठाकरे की बेटी ने चुनी बॉलीवुड की राह, जुड़वा 2 में निभाएंगी ये अहम भूमिका

Photo: राज ठाकरे की बेटी ने चुनी बॉलीवुड की राह, जुड़वा 2 में निभाएंगी ये अहम भूमिका

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे के परिवार से अभी तक किसी ने भी बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी है, लेकन अब राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे बॉलीवुड की राह पर निकल पड़ी है.

Varun Dhawan, Judwaa 2, Raj Thackrey, Raj Thackrey Daughter, Urvashi Thackrey Debut, Bollywood, MNS, Raj Thackeray daughter Urvashi Thackeray, David Dhawan, Bollywood news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: September 3, 2017 05:25:09 IST
मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे के परिवार से अभी तक किसी ने भी बॉलीवुड में एंट्री नहीं मारी है, लेकन अब राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे बॉलीवुड की राह पर निकल पड़ी है.
 
दरअसल अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार राज ठाकरे की बेटी उर्वशी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार उर्वशी बॉलीवुड में एक्ट्रेस नहीं बल्कि बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है. 
 
Inkhabar
 
खास बात यह है कि बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर उर्वशी की फिल्म और कोई नहीं बल्कि वरुण धवन की जल्द ही ऱिलीज होने वाली फिल्म जुड़वा 2 है. दिलचस्प बात तो यह है कि जब उर्वशी फ़िल्म की शूटिंग के कई दिनों तक लोगों को नहीं पता था कि वो राज ठाकरे की बेटी हैं.
 
 
वहीं डेविड धवन ने बताया कि जब वो उर्वशी से पहली बार मिले थे तो उन्हें नहीं लगा था कि वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम संभाल पाएंगा. लेकिन उर्वशी ने अपनी आत्मा और पूरी लगन के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम किया है. हालांकि राज ठाकरे और उनके परिवार की ओर से इस खबर पर कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आया है.
 
बता दें कि वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 29 सितंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही ऱिलीज किया जा चुका है. यह फिल्म सलमान खान की फिल्म जुड़वा का सीक्वल है. जुड़वा 2 में वरुण सलमान की जगह ले रहे हैं. फिल्म में वरूण धवन इस डबल रोल के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.

Tags