Inkhabar

Air india Recruitment 2017 : 12वीं पास के लिए यहां निकली बंपर भर्तियां, सैलरी 80000

आप भी अगर नौकरी की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, एयर इंडिया लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

Air India Recruitment 2017, Air India vacancy 2017, Air India, www.airindia.in, Air India recruitment notification, Vacancy in Air india, Senior Trainee Pilots, Trainee Pilots, Recruitment 2017, Government Jobs 2017, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 4, 2017 05:11:37 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर नौकरी की तलाश लंबे समय से कर रहे हैं तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है, एयर इंडिया लिमिटेड ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
आप भी अगर नीचे दिए गए पद के लिए अप्लाई करना पर विचार कर रहे हैं तो आवेदन करने से पहले कई महत्वपूर्ण बाते हैं जो आपके लिए जानना जरूरी है.
 
पदों का नाम : सीनियर ट्रेनी पॉयलेट और ट्रेनी पॉयलेट
 
कुल पद की संख्या : 217
 
 
योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए.
 
अंतिम तारीख : 25 सितंबर 2017
 
ऐसे करें आवेदन: आप भी अगर इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं  तो General Manager (Personnel), Air India Limited, HeadquartersAirlines House,113, Gurudwara Rakab Ganj Road, New Delhi-110001 पर अपने सभी दस्तावेज भेजें, अधिक जानकारी के लिए एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.airindia.in पर जाएं.
 
UPSC ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
 
सैलरी: इन पोस्ट के लिए प्रति माह 25,000 से 80,000 रुपए सैलरी तय की गई है.
 
चयन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार का चयन इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. 

UPSC ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Tags