Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • गणेश विसर्जन को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क, किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गणेश विसर्जन को लेकर मुंबई पुलिस सतर्क, किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज पूरे देश में गणेश विसर्जन किया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में लाखो लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस किसी भी चूक से बचना चाहती है, इसीलिए सीसीटीवी और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

Ganpati visarjan, mumbai polices, Ganpati visarjan muhurat, Ganpati visarjan time, Ganesh visarjan date, Ganesh Chaturthi 2017, Ganesh utsav, ganesh chaturthi, Ganpati visarjan pujan vidhi, Ganesh Chaturthi significance, religious news
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 02:44:08 IST
मुंबई. आज पूरे देश में गणेश विसर्जन किया जा रहा है. इस मौके पर मुंबई में लाखो लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है जिसे देखते हुए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस किसी भी चूक से बचना चाहती है, इसीलिए सीसीटीवी और ड्रोन से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
 
मुंबई पुलिस के अनुसार 30 हजार गणपति की मूर्तियां विसर्जित की जाती हैं. मुंबई में कुल 119 विसर्जन स्थल हैं. जिसमें से चौपाटी, जुहू चौपाटी पर सबसे अधिक संख्या में गणपति की मुर्तियों को विसर्जित किया जाता है. इन चापौटियों पर गणपति विसर्जन प्रक्रिया को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग जुटते हैं.
 
 
मुंबई पुलिस की ओर से अनाउंसमेंट करके आने वाले लोगों का मार्गदर्शन भी किया जाएगा और भीड़ को गाइड किया जाएगा. हर पॉइंट पर ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस, एनजीओ सदस्य, एनएसएस और सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
 
 
गणेश विसर्जन तिथि
4 सितंबर, 2017 को चतुर्दशी तिथि सुबह 12:14 बजे शुरू होगी
चतुर्दशी तिथि 5 सितंबर, 2017 को 12:41 बजे समाप्त हो जाएगी
 
गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त
सुबह का मुहूर्त (चार, लाभ, अमृत) – 09:32 बजे- 14:11 अपराह्न
दोपहर का मुहूर्त (शुभ) = 15: 44 बजे- 17:17 बजे
शाम का मुहूर्त(प्रयोग) = 20:17 अपराह्न – 21: 44 बजे
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चार) = 23:11 बजे

Tags