Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • First Look: सुशांत और सारा की ‘केदारनाथ’ में उफनती गंगा के बीच खड़े हैं महादेव

First Look: सुशांत और सारा की ‘केदारनाथ’ में उफनती गंगा के बीच खड़े हैं महादेव

बॉलीवुड में कम ही समय में बड़ी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत और सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की आने वाली फिल्म केदारनाथ का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था.

Kedarnath, Kedarnath Movie, Kedarnath First Look, Kedarnath First Poster, Kedarnath Movie Sushant Singh Rajput, Kedarnath Sara Ali Khan, Kedarnath Movie, Entertainment news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 06:13:46 IST
मुंबई : बॉलीवुड में कम ही समय में बड़ी पहचान बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत और सुपरस्टार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की आने वाली फिल्म केदारनाथ का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. 
 
सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर के माध्यम से केदारनाथ का पोस्टर रिलीज किया है. साथ ही लिखा है, ‘विश्वास और प्यार की एक यात्रा. आइए हमारे साथ जुड़िए.’ ये पोस्टर बहुत ही आकर्षक है.
 
 
इस पोस्टर में उफनती हुई गंगा नदी के बीच महादेव की मूर्ति अविचल खड़े दिखाई दे रही है. साथ ही दूसरी ओर केदारनाथ मंदिर भी बना है. चारों तरफ केवल गंगा ही गंगा है. ऊपर की ओर मंदिर का बड़ा घंटा बना हुआ है.
 
इस फिल्म की टैगलाइन लव इज ए पिलग्रिमेज है, यानी प्यार एक तीर्थ यात्रा है. इससे पहले जो मोशन पोस्टर फिल्म का जारी किया गया था उसमें महादेव का त्रिशूल दिखाई दे रहा था. बता दें कि केदारनाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं सारा अली खान इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. 

Tags