Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओह, तो इस वजह से ‘बुआ’ ने कहा था ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा

ओह, तो इस वजह से ‘बुआ’ ने कहा था ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा

लोगों को हंसाने वाले कपिश शर्मा का शो फिलहाल कुछ समय के लिए ऑफ-एयर हो गया है, कॉमेडी शो धीरे-धीरे बिखरना शुरू हो गया था, इस शो की गिरती टीआरपी की वजह से ये शो स्पॉटलाइट में है.

Upasana singh,kapil sharma,sunil grover,the kapil sharma show,upasana singh in kapil show,Entertainment News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 06:50:38 IST
मुंबई : लोगों को हंसाने वाले कपिश शर्मा का शो फिलहाल कुछ समय के लिए ऑफ-एयर हो गया है, कॉमेडी शो धीरे-धीरे बिखरना शुरू हो गया था, इस शो की गिरती टीआरपी की वजह से ये शो स्पॉटलाइट में है. आज हम आपको बताएंगे कि इस शो को अलविदा कह चुकी बुआ ने शो को छोड़ने के पीछे की बड़ी वजह बताई है. 
 
कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह ने शो छोड़ने की वजह ये बताई है कि वह अपने किरदार से ऊब चुकी थीं, यही वजह है कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. बुआ हमेशा से ही कुछ नया करना चाहती थी. उपासना सिंह ने कहा कि उनके किरदार में कुछ भी नयापन नहीं था, एक ही डायलॉग को वो 100 बार बोल रही थी.
 
 
जब उपासना सिंह से ये पूछा गया कि क्या वह कपिल शर्मा शो में दोबारा काम करना चाहेंगी तो बुआ ने जवाब दिया कि अगर कुछ लिखा जाएगा तो मैं जरूर उनके साथ काम करूंगी.
 

Tags