Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: मुंह में पानी तो आयेगा ही जब दादी मां 100 पैकेट मैगी बनायेगी, वो भी जबर्दस्त

Video: मुंह में पानी तो आयेगा ही जब दादी मां 100 पैकेट मैगी बनायेगी, वो भी जबर्दस्त

आज कल भूख का इंस्टैंट विकल्प है मैगी. मैगी मतलब दो मिनट में तैयार होने वाला रेडिमेड खाना. बच्चे से लेकर बुढ़े अब मैगी को पसंद करने लगे हैं. लेकिन आज बात सिर्फ मैगी की नहीं, बल्कि सौ पैकेट एक साथ बनाने वाली दादी मां की होगी.

Maggi, Noodles, Grand maa, cooking, Viral Video, Youtube, Trending Video, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 14:59:33 IST
नई दिल्ली. आज कल भूख का इंस्टैंट विकल्प है मैगी. मैगी मतलब दो मिनट में तैयार होने वाला रेडिमेड खाना. बच्चे से लेकर बुढ़े अब मैगी को पसंद करने लगे हैं. लेकिन आज बात सिर्फ मैगी की नहीं, बल्कि सौ पैकेट एक साथ बनाने वाली दादी मां की होगी. 
 
दरअसल, दो दादी मां का मैगी बनाने वाला वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है. इसके पीछे की वजह ये है कि दादी एक नहीं बल्कि सौ मैगी के पैकेट्स को एक साथ बना रही है. 
 
खास बात ये है कि दादी ने मैगी में हरे मटर, मिर्च, प्याज आदि को भी अच्छे से डाला है. यू कहें कि काफी स्पाइसी मैगी. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे दादी काफी बारिकी से मैगी बनाने के लिए इंतजाम करती है.
 
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूरी तरह से देसी अंदाज में मैगी को बनाया जा रहा है. इस वीडियो को यूट्यूब पर 1 सितंबर को ही अपलोड किया गया है और अब तक इस वीडियो को 3 लाख 48 हजार लोगों ने देख लिया है. 
 
वीडियो-

Tags