Inkhabar

PSEB 12th Result 2019: 8 मई को आएगा पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम, www.pseb.ac.in पर ऐसे करें चेक

PSEB 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल यानी कि 08 मई को जारी करेगा. पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in, www.punjab.indiaresults.com पर जाकर चेक कर सकेंगे.

PSEB 12th Result 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2019 21:01:33 IST

नई दिल्ली. PSEB 12th Result 2019: पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) 12वीं का रिजल्ट 08 मई को जारी करेगा. वहीं कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम PSEB इस हफ्ते के अंत तक जारी कर सकता है. पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) के एक अधिकारी ने बताया कि कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम बुधवार को जारी किया जाएगा.

आपको बता दें कि पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) 10वीं की परीक्षा में इस साल कुल 3.40 लाख बच्चे शामिल हुए थे. PSEB 12वीं बोर्ड की परीक्षा 3.80 लाख बच्चों ने दी थी. वहीं पिछले साल 2018 में करीब 3.7 लाख बच्चों ने PSEB 10वीं बोर्ड की परीक्षा और करीब 3 लाख बच्चों ने 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी. कुल मिलाकर कक्षा 10वीं में 59.47% बच्चे सफल हुए थे. PSEB 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 65.97% बच्चे पास हुए थे.

हर बार की तरह इस बार भी PSEB पहले 12वीं परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट जारी करेगा. मेरिट लिस्ट जारी होने के 24 घंटों के बाद पूरा परिणाम PSEB की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर उपलब्ध होगा.

PSEB 12th Result 2019: पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट कैसे करें चेक

  • पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) 12वीं की परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाएं.
  • पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.pseb.ac.in पर जाने के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और बाकि जानकारी भरें और SUBMIT पर क्लिक करें
  • इसके बाद पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास रख लें

पंजाब स्कूल एजुकेशन (PSEB) 12वीं की परीक्षा में किसी प्रकार की नकल न होने पाए इसके लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया था लगभग सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इसके अलावा प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील सेंटरों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती किया था.

PSEB 10th Result 2019: पंजाब बोर्ड 15 मई तक जारी कर सकता है 10वीं का रिजल्ट, जानें पूरी डिटेल www.pseb.ac.in पर

UPPSC combined Mains 2018 application form released: यूपीपीएससी मेन्स 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, uppsc.up.nic.in. पर ऐसे करें अप्लाई

Tags