Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: मुंबई यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 18 जून है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.mu.ac.in

Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: मुंबई यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 18 जून है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.mu.ac.in

Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: मुंबई यूनिवर्सिटी में सत्र 2019-20 के लिए अंडरग्रैजुएट (UG), पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) कोर्सेज में एडमिशन फॉर्म भरने की शुरूआत 2 मई 2019 से हो चुकी है. http://mu.ac.in/portal/ पर जाकर आप सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 जून है.

Mumbai University admission starts for 2019-20 session
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2019 13:19:22 IST

मुंबई. Mumbai University Admission Entrance Date 2019-20: देश की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मुंबई यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन (UG), पोस्ट ग्रैजुएशन (PG) कोर्सेज के लिए एडमिशन की कवायद शुरू हो चुकी है. मुंबई यूनिवर्सिटी में अंडरग्रैजुएट स्तर पर BA, B.Sc, B.Com, BMS, BSW, B.Li.Sc, BHM, B.Ed, B.P.Ed, LL.B, BPA और BFA जैसे कोर्स मौजूद हैं. इसी तरह पोस्ट ग्रैजुएट स्तर पर MA, M.Com, M.Sc, MMS, MMM, MIM, MHRDM, MFSM, M.LI.Sc, M.Ed, MSW, M.P.Ed, LL.M, MFA और MPA जैसे कोर्स में से स्टूडेंट अपने पसंदीदा कोर्स का चुनाव कर सकते हैं. 2 मई से मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है.

मुंबई यूनिवर्सिटी देश की सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक है. 1857 में मुंबई यूनिवर्सिटी की स्थापना हुई. आज मुंबई यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की संख्या 796 तक पहुंच चुकी है. महाराष्ट्र भर में मुंबई यूनिवर्सिटी के कॉलेज फैले हुए हैं. हर साल मई महीने के आखिरी हफ्ते में मुंबई यूनिवर्सिटी में एडमिशन की कवायद शुरू होती है. चाहे आप मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना चाहते हों या पोस्ट ग्रैजुएशन आपको अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. अलग-अलग कोर्सेज के लिए फॉर्म भरने और एंट्रेंस की डेटशीट आ गई है.

मुंबई यूनिवर्सिटी में कब भरे जाएंगे एडमिशन फॉर्म, कब होगा एंट्रेंस टेस्ट?
अगर आप BA/ B.Sc/ B.Com, में एडमिशन चाहते हैं तो इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 31 मई, 2019 से हो जाएगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 18 जून, 2019 है. एंट्रेंस टेस्ट मेरिट के आधार पर होगा. पहली मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट 19 जून को, दूसरी मेरिट लिस्ट वाले स्टूडेंट्स का 22 जून को और तीसरी मेरिट लिस्ट में आने वाले स्टूडेंट्स का एंट्रेंस टेस्ट 30 जूलाई 2019 को होगा. BE/ B.Tech/ B.Pharm के लिए एंट्रेंस टेस्ट 10 मई 2019 को होगा.

अगर आप BMS+MBA में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इसका एंट्रेंस टेस्ट 19 मई 2019 को आयोजित होगा. BHM का एंट्रेंस टेस्ट 27 मई 2019 को आयोजित होगा. ग्रैजुएशन (UG) स्तर पर अन्य कोर्सेज में एडमिशन के लिए 2 मई से फॉर्म भरने की शुरुआत हो चुकी है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31अक्टूबर 2019 है. http://mu.ac.in/portal/

Lucknow University Admission Entrance Date 2019-20: लखनऊ यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 15 मई है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.lkouniv.ac.in

Patna University Admission Entrance Date 2019-20: पटना यूनिवर्सिटी में UG, PG, ग्रैजुएशन एडमिशन शुरू, 15 मई है स्नातक दाखिला का लास्ट डेट www.patnauniversity.ac.in

Tags