Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत नेता आगा हसन के घर NIA का छापा

टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत नेता आगा हसन के घर NIA का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेटर फंडिंग मामले में जांच करते हुए हुर्रियत नेता आगा हसन के घर छापेमारी की है. एनआईए ने गुरुवार की सुबह जम्मू कश्मीर के बडगाम स्थित हसन के घर पर छापा मारा है.

NIA raid, Hurriyat leader, Aga Hassan, Nia Raid in Budgam, Jammu and Kashmir, Terror Funding Case, National News, hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 04:55:53 IST
बडगाम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेटर फंडिंग मामले में जांच करते हुए हुर्रियत नेता आगा हसन के घर छापेमारी की है. एनआईए ने गुरुवार की सुबह जम्मू कश्मीर के बडगाम स्थित हसन के घर पर छापा मारा है.
 
आगा हसन को मिर्जा उमर फारुख का करीबी माना जाता है. इससे पहले भी एनआईए ने बुधवार को श्रीनगर में 11 इलाकों पर और दिल्ली में 5 इलाकों पर टेरर फंडिंग मामले को लेकर छापेमारी की थी.
 
अभी तक इकट्ठा हुए डाक्यूमेंट्स के आधार पर टेटर फंडिंग मामले में पड़ताल के दूसरे राउंड में आगा हसन के घर पर छापेमारी की गई है. इससे पहले भी शुक्रवार को एनआईए ने फोटो जर्नलिस्ट कमरन युसूफ को पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. 
 
अंजुमन-ए-शेर-ए-शिया का पूर्व अध्यक्ष आगा हसन 2015 में गिलानी की अगुवाई वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस में शामिल हुआ था. एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारियां और छापेमारी 30 मई को दर्ज मामले की जांच का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान स्थित जमात-उद-दावा और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा नेता हाफिज सईद बतौर आरोपी नामजद है. 

Tags