Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए असम वाला ही फॉर्मूला लगाएगी बीजेपी

मेघालय और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव जीतने के लिए असम वाला ही फॉर्मूला लगाएगी बीजेपी

मेघायल और त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मास्टर प्लान बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी असम की तरह यहां भी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की फिराक में है.

Tripura, Meghalaya, BJP, Grand Alliance, Alphons Kannanthanam, Amit Shah, United Democratic Party, Northeast Democratic Alliance, Tribal Party, IPFT
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 04:59:04 IST
गुवाहाटी: मेघायल और त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मास्टर प्लान बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी असम की तरह यहां भी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने की फिराक में है. यही वजह है कि इस हाल ही में मोदी मंत्रिमंडल में अलफोंन्स कन्नांथनम को शामिल किया गया है और उन्हीं को विधानसभा चुनावों का इंचार्ज भी बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 28 सितंबर को चुनावों से पहले की रणनीति बनाने के लिए मेघालय जाएंगे.
 
अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह वहां बीजेपी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे साथ ही उनकी मौजूदगी में कुछ नेता भी बीजेपी में शामिल होंगे. मेघालय में गठबंधन के लिए बीजेपी की नजर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी और नेशनल पीपुल्स पार्टी की तरफ है. दोनों ही पार्टियों ने मंगलवार को बीजेपी के साथ दूसरी बैठक की. 
 
 
वहीं दूसरी तरफ लेफ्ट का गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा में बीजेपी ट्राइबल पार्टी से गठबंधन करने पर विचार कर रही है. बीजेपी नॉर्थ-ईष्ट इंडिया की कनवेनर हिमांता बिसवा सरमा के मुताबिक दोनों ही पार्टियों से बाचतीच का सिलसिला अच्छी दिशा में बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि नवंबर तक चीजें साफ हो जाएंगी. गौरतलब है कि पिछले साल असम विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के साथ हाथ मिला लिया था.   
 
 

Tags