Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सलाखें: राम रहीम ने ‘डेरे’ में समेट लिए थे दुनिया के 7 अजूबे

सलाखें: राम रहीम ने ‘डेरे’ में समेट लिए थे दुनिया के 7 अजूबे

राम रहीम पूरी दुनिया को अपने डेरे में समेट लेना चाहता था और इसी इरादे के साथ राम रहीम ने दुनिया के सात अजूबों को अपने सिरसा वाले डेरे में समेट लिया था. इतना ही नहीं राम रहीम संत की राह छोड़ चुका था. इसलिए खिलाड़ी बनने भी निकल पड़ा.

Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Dera Sacha Sauda ashram, Dera ashram Sirsa, World seven wonders, Ram Rahim Rape Case, salaakhen, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 05:03:54 IST
नई दिल्ली: राम रहीम पूरी दुनिया को अपने डेरे में समेट लेना चाहता था और इसी इरादे के साथ राम रहीम ने दुनिया के सात अजूबों को अपने सिरसा वाले डेरे में समेट लिया था. इतना ही नहीं राम रहीम संत की राह छोड़ चुका था. इसलिए खिलाड़ी बनने भी निकल पड़ा.
 
खुद को बेहतरीन क्रिकेटर साबित करने के लिए उसने नियम तक बदल डाले लेकिन राम रहीम कहां जानता था कि सनक में वो जहर के प्याले पी रहा है. जो एक दिन उसे ही खाक में मिला देंगे. क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग करने वाला ये राम रहीम खुद को संत बताया करता था. लेकिन मैदान में उतरने के बाद खुद को महान क्रिकेटर से कम नहीं समझता था. तभी तो इसने अपने लिए क्रिकेट के नियम तक बदलवा डाले.
 
 
लेकिन 10 हज़ार करोड़ के इस बाबा की बर्बादी की वजह बस इतनी नहीं है बल्कि इसकी वजह राम रहीम की चौथी सनक है. सत्संग जब करतब में तब्दील हो गया और साधवी की जगह विदेशी डांसर ने ली.तो बाबा की दुनिया बदल गई. दौलत बेहिसाब बरस रही थी फिर राम रहीम ने दुनिया को अपने डेरे में समेटना शुरू किया. इसके बाद राम रहीम ने दुनिया के सात अजूब इस डेरे में तैयार कर डाले.
 
कहते हैं कि इसी रंगीन दुनिया में राम रहीम हसीन रातें गुजारता था..जहां बाबा के लिए सारी सुख सुविधाएं होती थी..
 
सत्संग और धर्म कर्म की बातों से दूर राम रहीम की अलग ही दुनिया थी.और जो प्रवचन ये बाबा अपने भक्तों को दिया करता था उनसे खुद ही कोसों दूर चला गया था. सत्संग छोड़ राम रहीम फिल्म के धंधे में उतर गया था जो 6-6 फिल्में बना डाली..वो तो राम रहीम जेल चला गया वरना 25 फिल्मों की स्क्रिप्ट तैयार बताई जाती हैं, जिनकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली थीं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो) 

Tags