Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्सर 2 का नया गाना ‘आज जिद’ रिलीज, Video में देखें जरीन और गौतम का बोल्ड अंदाज

अक्सर 2 का नया गाना ‘आज जिद’ रिलीज, Video में देखें जरीन और गौतम का बोल्ड अंदाज

2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की म्यूजिकल थ्रिलर 'अक्सर' रिलीज हुई थी और अब जल्द ही इस फिल्म का सीक्वल 'अक्सर 2' भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाला है.

Aksar 2, Aksar 2 new song, Aaj Zid, Official Trailer released, Gautam Rode, Zareen Khan, Entertainment News,Bollywood News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 06:16:44 IST
मुंबई : बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेस जल्द ही अपने बोल्ड अंदाज से बड़े पर्दे पर आग लगाने आपके नजदीकी सिनेमा घरों में आ रही है. जरीन खान और गौतम रोडे की आगामी फिल्म अक्सर 2 का नया गाना रिलीज हो गया है.
 
2006 में इमरान हाशमी और उदिता गोस्वामी की फिल्म ‘अक्सर’ रिलीज हुई और अब अगले महीने इस फिल्म का सीक्वल ‘अक्सर 2’ 6 अक्टूबर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. पिछले महीने इस फिल्म के ट्रेलर के बाद इस फिल्म का पहला गाना जारी किया गया है. 
 
 
अक्सर 2 का हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘आज जिद’ में जरीन और गौतम बेहद ही बोल्ड लुक में नजर आ रहे हैं, बता दें कि इस गाने के बोल सईद कादरी ने लिखे है और अरजित सिंह ने इसे गाया है. गौरतलब है कि इससे पहले अक्सर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया था, इस गाने को करीब 60 लाख लोग देख चुके हैं. 

Tags