Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP President Amit Shah Interview: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूर्ण बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार बन रही है.

BJP President Amit Shah Interview: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बोले- लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पूर्ण बहुमत से दोबारा बीजेपी सरकार बन रही है.

BJP President Amit Shah Interview: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2019 के बाद दोबारा नरेंद्र मोदी सरकार बनने का दावा करते हुए कहा है कि जब नतीजे आएंगे तो बीजेपी की सीढ़ें भी बढ़ेंगी, भाजपा के उम्मीदवारों का मार्जिन भी बढ़ेगा, एनडीए के प्रत्याशी भी ज्यादा जीतेंगे. अमित शाह ने इंडिया न्यूज की शीला भट्ट को दिए इंटरव्यू में कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पांच साल में बहुत काम किया है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक ऐसा मजबूत नेता दिया है जो कड़े और बड़े फैसले करते हैं, और जिनका इंतजार देश की जनता 70 साल से कर रही थी.

BJP President Amit Shah Interview Sheela Bhatt India News Narendra Modi Lok Sabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: May 8, 2019 18:15:04 IST

नई दिल्ली. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी की लहर और बीजेपी के अंडर करंट के सवाल पर कहा है कि लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों में बीजेपी की सीटें बढ़ेंगी, बीजेपी कैडिडेट्स की जीत के मार्जिन भी बढ़ेंगे और एनडीए का नंबर भी बढ़ेगा. इंडिया न्यूज की पत्रकार शीला भट्ट के साथ इंटरव्यू में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 26 मई को 2 बजे सबको पता चल जाएगा कि देश की जनता क्या चाहती है और दोबारा नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. अमित शाह ने 20 मिनट लंबे इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा, मायावती की बसपा और अजित सिंह की रालोद के महागठबंधन से लेकर खुद के अगली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने तक, तमाम तरह के सवालों के जवाब दिए. अमित शाह ने नरेंद्र मोदी सरकार के पांच साल के कार्यकाल में देश की राजनीति से तीन नासूर के खत्म होने का दावा किया- जातिवाद की राजनीति, परिवारवाद की राजनीति और तुष्टिकरण की राजनीति. अमित शाह ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी पांच उपलब्धियों में भारत का सम्मान दुनिया में बढ़ना, देश की सुरक्षा मजबूत होना, देश की अर्थव्यवस्था का मजबूत होना, देश के 50 करोड़ गरीबों के जीवन में बेहतर बदलाव लाना और देश में ये भरोसा पैदा करना कि देश आगे बढ़ सकता है और पांच साल मोदी और प्रधानमंत्री रहे तो भारत भी महाशक्ति बन सकता है.

Tags