Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत बनीं ‘दुल्हन’, तस्वीरें देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

कंगना रनौत बनीं ‘दुल्हन’, तस्वीरें देखकर थम जाएंगी आपकी सांसें

बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की बोलती बंद कर देने वाली कंगना रनौत अब 'दुल्हन' बन गई हैं. दुल्हन के अवतार में कंगना बेहद ही सुंदर दिख रही हैं. वह किसी शाही दुल्हन से कम नहीं दिख रही हैं.

Kangana ranaut, Kangana Ranaut bride, Kangana Ranaut fashion, Kangana Ranaut Photoshoot, Bazaar Bride India, Kangana Ranaut saree, entertainment news, Bollywood News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 08:51:26 IST
मुंबई : बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों की बोलती बंद कर देने वाली कंगना रनौत अब ‘दुल्हन’ बन गई हैं. दुल्हन के अवतार में कंगना बेहद ही सुंदर दिख रही हैं. वह किसी शाही दुल्हन से कम नहीं दिख रही हैं. 
 
आप भी सोच रहे होंगे कि अभी तो कंगना की सिमरन बड़े पर्दे पर आने वाली है, ऐसे में वह दुल्हन कैसे बन सकती हैं, तो हम आपको बता दें कि कंगना ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसके लिए वह ‘दुल्हन’ बनी हैं.
 
कंगना ने हरपर बाजार मैगजनी के ब्राइड इंडिया के कवर के लिए फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों में वह बला की खूबसूरत दिख रही हैं. इस फोटोशूट में कंगना ने लहंगा पहना है, भारी और बेहद ही सुंदर जूलरी भी उन्होंने पहनी है. साथ ही कानों में भी कंगना ने बहुत ही सुंदर झुमके पहने हैं.
 
Inkhabar
 
 
Inkhabar
कंगना ने लाल लहंगे, हरा लहंगे और काले सूट में फोटोशूट करवाया है. कंगना हरपर बाजार मैगजनी के सितंबर के ईशू में कवर पेज पर नजर आएंगी.

Tags