Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोग-विलास को पूरा करने के लिए बलात्कारी राम रहीम ने बनवा डाले ये सात अजूबे

भोग-विलास को पूरा करने के लिए बलात्कारी राम रहीम ने बनवा डाले ये सात अजूबे

राम रहीम गुफा में लड़कियों का शोषण करता था तो उसने अय्याशी के अड्ढे भी बना रखे थे. राजा-महाराज की तरह राम रहीम ने अपना ऐसा नगर बसाया था. जहां सुख-सुविधाओं और भोग-विलास के सारे इंतजाम होते.

Gurmeet Ram Rahim Singh, Ram Rahim luxurious lifestyle, Ram Rahim secret cave, Ram Rahim seven wonders, Dera Sacha Sauda, India News Haryana, Haryana News LIVE TV, Hindi news, Special Coverage
inkhbar News
  • Last Updated: September 7, 2017 16:40:28 IST
नई दिल्ली: राम रहीम गुफा में लड़कियों का शोषण करता था तो उसने अय्याशी के अड्ढे भी बना रखे थे. राजा-महाराज की तरह राम रहीम ने अपना ऐसा नगर बसाया था. जहां सुख-सुविधाओं और भोग-विलास के सारे इंतजाम होते. जो कुछ दुनिया में राम रहीम को दिखता, वैसा ही उसके प्रेम नगर में था. राम रहीम के अरबों का ये साम्राज्य भोले भाले भक्तों के पैसों से खड़ा हुआ. लेकिन यहां भी उसने अय्याशी का अड्डा बना रखा था. यहां क्या-क्या नहीं है, फाइव स्टार होटल, सेवन स्टार रेस्टोरेंट, कॉटेज, विला, डिज्नीलैंड, थियेटर, स्काईबार और बहुत कुछ है. ये तो पूरा का पूरा वंडरलैंड है. 
 
यही है राम रहीम का सात ‘अजूबा’. पहली बार न्यूज़ चैनल का कैमरा यहां तक पहुंचा है. इस गुफा से राम रहीम के अय्याश लोक में दाखिल होते ही पाखंडी बाबा की अजीबोगरीब दुनिया दिखती है. मुहब्बत की सबसे बड़ी निशानी ताजमहल और उसके करीब पेरिस का एफिल टावर. ताजमहल और गिटार से प्यार ऐसा कि राम रहीम ने अपने ताजमहल में गिटार जैसा स्विमिंग पूल बनवा डाला. करोड़ों की लागत से बना ये ताजमहल बिल्कुल आगरा के उस ताजमहल की तरह है. जिसे मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था. नक्काशी, कसीदेकारी और बनावट ठीक असली ताजमहल की तरह है.
 
ताजमहल के अंदर चमचमाते सोफे, पर्दे और रोशनी, सबकुछ बादशाहों की ऐशगाहों जैसी अंदरखाने पलंग और सोफे ऐसे कि बस निहारते रह जाएंगे. ये सबकुछ उस राम रहीम के आश्रम के अंदर का नजारा है. राम रहीम के ताजमहल के बेडरूम में 360 डिग्री पर घूमने वाला गोल शाही पलंग आसपास सोफे है. आम आदमी के कल्पना से परे है ये राम रहीम का ताजमहल. बताया जाता है कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के आश्रम के अंदर एमएसजी रिसॉर्ट में ये कमरा राम रहीम का है. उसी के आने पर कुछ कमरों को खोला जाता है. इसका दरवाजा खुद राम रहीम या फिर उसकी करीबी हनीप्रीत के फिंगर प्रिंट से खुलता है. 
 

 

Tags